ठंड और कोहरे का कहर: यूपी में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, मेरठ ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड

Cold and fog wreak havoc: All schools up to Class 12 closed in UP

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने कक्षा 12वीं तक के सभी आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के स्कूलों को एक जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगले तीन दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मेरठ में 13 साल का रिकॉर्ड टूट गया, जहां अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नैनीताल का अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान मेरठ में 6.7 डिग्री और नैनीताल में 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस तरह मेरठ पहाड़ों की रानी नैनीताल से भी ज्यादा ठंडा रहा।

घने कोहरे के चलते आगरा, प्रयागराज, कानपुर और सहारनपुर में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। फतेहपुर में 10 मीटर, मेरठ में 15 मीटर और हमीरपुर में 20 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। सहारनपुर, बिजनौर और मुजफ्फरनगर में रविवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा।

कोहरे और गलन के कारण सड़कों और हाईवे पर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर दिन में भी वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है।

रविवार को अवकाश के बावजूद बाजारों में रौनक कम रही। लोग ठंड से बचने के लिए घरों में दुबके रहे। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, बच्चों और दिहाड़ी मजदूरों को उठानी पड़ रही है। लोग अलाव, हीटर और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार ठंड ज्यादा पड़ने की प्रमुख वजहें ला नीना का प्रभाव, उत्तर और उत्तर-पूर्व से आ रही ठंडी हवाएं, साफ आसमान के कारण रात में तेजी से तापमान गिरना और पश्चिमी विक्षोभ की कमी हैं। जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम के पैटर्न में हो रहे बदलाव भी इसकी बड़ी वजह माने जा रहे हैं।

ठंड के साथ प्रदूषण ने भी चिंता बढ़ा दी है। मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 298 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। जयभीम नगर में AQI 355 तक पहुंच गया, जो सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र रहा।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा और शीत दिवस की स्थिति बनी रहेगी। इसके बाद हल्की धूप निकलने और तापमान में मामूली बढ़ोतरी से कुछ राहत मिलने की संभावना है।

मौसम विभाग और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, वाहन चलाते समय गति कम रखें, लो बीम हेडलाइट का प्रयोग करें और ठंड से बचाव के सभी जरूरी उपाय अपनाएं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *