25.20 करोड़ में बिकने के बाद पहली ही पारी में फेल कैमरन ग्रीन, शून्य पर लौटे पवेलियन

 आईपीएल 2026 ऑक्शन में 25.20 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के लिए एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। बुधवार से एडिलेड में शुरू हुए मुकाबले की पहली पारी में ग्रीन खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। वह महज दो गेंद ही खेल सके और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने उन्हें ब्राइडन कार्स के हाथों कैच कराकर चलता किया।

आईपीएल ऑक्शन के बाद ग्रीन से बड़ी पारी की उम्मीदें थीं, लेकिन इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी के सामने वह खुद को संभाल नहीं सके। आर्चर की तेज और उछाल भरी गेंद पर ड्राइव खेलने की कोशिश में ग्रीन गलती कर बैठे और स्लिप में कैच थमा दिया। शून्य पर आउट होने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम पर दबाव और बढ़ गया।

जोफ्रा आर्चर ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। ग्रीन का विकेट लेने के बाद आर्चर का आत्मविश्वास और बढ़ गया और उन्होंने अब तक इस पारी में तीन अहम विकेट झटककर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ला दिया।

एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती ओवरों में ही इंग्लिश गेंदबाजों ने दबाव बना लिया और कंगारू टीम 94 रन पर चार विकेट गंवा बैठी। ट्रेविस हेड, जेक वेदराल्ड, कैमरन ग्रीन और मार्नस लाबुशेन जैसे अहम बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए। हालांकि, एक छोर से उस्मान ख्वाजा ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला और अर्धशतक जड़ा। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने भी उनका अच्छा साथ दिया। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 200 के करीब रन बना लिए थे।

कैमरन ग्रीन का शून्य पर आउट होना सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गया। फैंस आईपीएल ऑक्शन में मिली मोटी रकम के बाद उनसे धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में दबाव और परिस्थितियों ने उन्हें मौका नहीं दिया। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि किसी खिलाड़ी को एक पारी के आधार पर आंकना सही नहीं होता, लेकिन यह आउट ग्रीन के लिए निश्चित तौर पर निराशाजनक रहा।

गौरतलब है कि हाल ही में आईपीएल 2026 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था, लेकिन जबरदस्त बोली के चलते वह अपने बेस प्राइस से करीब 13 गुना ज्यादा कीमत पर बिके। इसके साथ ही ग्रीन आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे और सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। केकेआर को उनसे आंद्रे रसेल के संन्यास के बाद एक बड़े ऑलराउंडर के रूप में काफी उम्मीदें हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *