लखनऊ। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) के कुलपति/कुल सचिव तथा पुलिस आयुक्त/जिलाधिकारी का घेराव कर एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संगठन की ओर से विश्वविद्यालय परिसर से जुड़े विभिन्न गंभीर मुद्दों पर कार्रवाई की मांग की गई।
ज्ञापन में विहिप और बजरंग दल ने आरोप लगाया कि मेडिकल विश्वविद्यालय परिसर के भीतर कथित तौर पर लव जिहाद से जुड़े मामलों में वृद्धि हो रही है, जो अत्यंत गंभीर विषय है। संगठन ने मांग की कि ऐसे मामलों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश से प्रतिबंधित किया जाए और उन्हें स्थायी रूप से बाहर किया जाए।
ज्ञापन में एक रेजिडेंट छात्र रमीज मलिक (पैथोलॉजी प्रथम वर्ष) पर एक हिन्दू छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और कथित तौर पर लव जिहाद के प्रयास का आरोप भी लगाया गया। संगठन का कहना है कि इस कारण छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया। विहिप ने मांग की कि उक्त छात्र को तत्काल विश्वविद्यालय से निष्कासित किया जाए, उसका प्रवेश निरस्त किया जाए तथा पूरे मामले की जांच के लिए समिति गठित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इसके साथ ही ज्ञापन में कुछ शिक्षकों और कर्मचारियों पर भी पद का दुरुपयोग करने, एक वर्ग विशेष को संरक्षण देने और विश्वविद्यालय परिसर में अनुचित गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए। संगठन ने आशंका जताई कि कहीं कोई संगठित सिंडिकेट तो नहीं चल रहा है, जिसकी निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की गई।
विहिप और बजरंग दल ने विश्वविद्यालय में ड्रेस कोड के सख्त पालन की भी मांग की। संगठन का कहना है कि कुछ छात्र-छात्राएं ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहे हैं और कक्षाओं में मुंह ढककर आने से पहचान में समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे भय का माहौल बन सकता है। इस संबंध में कक्षाओं के भीतर इस प्रकार के वस्त्र पहनने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई।
ज्ञापन में आउटसोर्सिंग के माध्यम से हो रही नियुक्तियों की भी जांच कराने की मांग की गई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी विशेष वर्ग को अनुचित लाभ न दिया जा रहा हो। इसके अलावा विश्वविद्यालय और छात्रावास परिसरों में बाहरी एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने तथा ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की गई।
इस कार्यक्रम में अवध प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप, जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा, जिला संगठन मंत्री समरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला मंत्री पंकज तिवारी, गणेश शंकर पवार, तरनजीत सिंह डंग, आदित्य तिवारी सहित लक्ष्मण नगर, वीर हकीकत नगर, शत्रुघन नगर, रघुवीर नगर, भरत नगर और बजरंग नगर के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विहिप ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन को वृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित संस्थान और प्रशासन की होगी।
