अंडर-19 विश्व कप में आयुष म्हात्रे करेंगे भारत की कप्तानी, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वैभव सूर्यवंशी संभालेंगे कमान

Ayush Mhatre will captain India in the Under-19 World Cup, while Vaibhav Suryavanshi will lead the team on the tour of South Africa.

मुंबई, 27 दिसंबर – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को 15 जनवरी से छह फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले आईसीसी पुरुष अंडर-19 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी। टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है।

हालांकि कलाई में चोट के कारण कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी अनुपस्थिति में उभरते हुए बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि आरोन जॉर्ज को उपकप्तान बनाया गया है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के तहत भारत और मेजबान टीम के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबले तीन, पांच और सात जनवरी को बेनोनी में खेले जाएंगे। म्हात्रे और मल्होत्रा अपनी चोटों के उपचार और प्रबंधन के लिए बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में रिपोर्ट करेंगे और इसके बाद अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम से जुड़ेंगे।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, “आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा को कलाई में चोट लगी है और वे दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर रहेंगे। दोनों खिलाड़ी अपनी चोटों के आगे के प्रबंधन के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे और इसके बाद आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम से जुड़ेंगे।”

आईसीसी पुरुष अंडर-19 विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। इसके बाद सुपर सिक्स, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले हरारे में खेले जाएंगे। पांच बार की चैंपियन भारत को ग्रुप बी में न्यूजीलैंड, अमेरिका और बांग्लादेश के साथ रखा गया है।

भारतीय टीम 15 जनवरी को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में अमेरिका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद 17 जनवरी को बांग्लादेश और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा।

टीमें इस प्रकार हैं:

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए:
वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए पटेल, मोहम्मद इनान, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार।

अंडर-19 विश्व कप के लिए:
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए पटेल, मोहम्मद इनान, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *