लखनऊ। 23वीं एल्डिको कप प्राइजमनी टेनिस टूर्नामेंट में अनुरुद्ध और अनुज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता पर अपना दबदबा कायम कर लिया है। दोनों खिलाड़ियों ने अंडर-18 बालक एकल वर्ग में फाइनल में जगह बनाते हुए खिताबी भिड़ंत तय कर ली है।
एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित इस टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि एक लाख रुपये है। अंडर-18 वर्ग में अनुज और अनुरुद्ध के बेहतरीन खेल ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया।
अंडर-18 बालक एकल के पहले सेमीफाइनल में अनुरुद्ध ने अंश सक्सेना को एकतरफा मुकाबले में 7-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में अनुज ने कड़े संघर्ष में ध्रुव सिंह को 7-5 से पराजित कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।
इन दोनों खिलाड़ियों ने सीनियर वर्ग में भी दमदार प्रदर्शन किया। पुरुष एकल वर्ग में सौरभ सिंह, अनुरुद्ध, अनुज और ओम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में सौरभ सिंह ने रोमांचक मुकाबले में शोभित टंडन को 7-5 से हराया। अनुरुद्ध ने मनीष को 7-3 से, अनुज ने ऋषि को 7-2 से जबकि ओम ने मनु को 7-4 से पराजित कर अंतिम चार में स्थान पक्का किया।
पुरुष युगल वर्ग में भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पहले क्वार्टर फाइनल में अनुज और अनुरुद्ध की जोड़ी ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए अर्णव और प्रणव को 7-4 से शिकस्त दी। दूसरे क्वार्टर फाइनल में ओम और वरुण की जोड़ी ने आनंद प्रकाश और अर्णव श्रीवास्तव की जोड़ी को 7-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट के अगले चरणों में कड़े मुकाबलों की उम्मीद है, जहां युवा खिलाड़ियों के साथ सीनियर वर्ग के मुकाबले भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे।
