लखनऊ, 20 दिसंबर – अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला यूपी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (यूपीएसजेए) और दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल में यूपीएसजेए और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की शानदार जीत ने फाइनल में उनकी जगह पक्की कर दी है।
पहले सेमीफाइनल में यूपीएसजेए ने दिल्ली स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (डीएसजेए) को 53 रन से हराया। डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में यूपीएसजेए ने 15 ओवर में तीन विकेट खोकर 158 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मयूर ने 50 रन और बालक राम ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। डीएसजेए की तरफ से अभिषेक त्रिपाठी को एक विकेट मिला। जवाब में डीएसजेए की टीम 15 ओवर में छह विकेट पर 105 रन ही बना सकी। गौरव त्यागी ने सबसे अधिक 31 रन बनाए। यूपीएसजेए की तरफ से सुधीर अवस्थी, अमृत शर्मा और मयूर शुक्ला ने एक-एक विकेट लिया। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मयूर शुक्ला को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे सेमीफाइनल में उत्तराखंड प्रेस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में चार विकेट खोकर 109 रन बनाए। इस दौरान शोभन गुसाईं ने 52 और ठाकुर नेगी ने 20 रन का योगदान दिया। दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 11वें ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। भानू प्रताप ने नाबाद 49 और अनुप देव ने नाबाद 26 रन की पारी खेली। उत्तराखंड प्रेस क्लब की तरफ से साकेत पंत और प्रकाश भंडारी को एक-एक विकेट मिला।
प्रतियोगिता का शुभारंभ एमएलसी अविनीश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया। यूपीएसजेए के अध्यक्ष अनंत मिश्रा ने बताया कि फाइनल मुकाबला रविवार को अखिलेश दास स्टेडियम में यूपीएसजेए और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बीच खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि फाइनल मुकाबला दर्शकों के लिए रोमांचक रहेगा और दोनों टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने के लिए पूरी ताकत लगाएंगी।

इस टूर्नामेंट ने देश भर के मीडिया संस्थानों के खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान किया, जहां उन्होंने खेल कौशल और टीम भावना का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की बेहतरीन प्रदर्शनियों ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। फाइनल मुकाबले में यूपीएसजेए और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के खिलाड़ियों की तैयारियों और रणनीतियों पर सभी की नजरें होंगी।
इस तरह, अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक और यादगार अनुभव साबित होगा।
