एके इंफ्रा व पीआर लीगल जीएसटी ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, एसपीएल 2025 में रोमांचक मुकाबले

एडीए आलमबाग रायल्स, कोकाकोला लखनऊ यूनाईटेड व जेबी ग्रुप का भी शानदार प्रदर्शन

लखनऊ, 18 दिसंबर 2025। सिंधी प्रीमियर लीग (एसपीएल) नेशनल लेवल 2025 में एके इंफ्रा यूपी 65 (वाराणसी) और पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। लीग का आयोजन सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया यूथ विंग उत्तर प्रदेश चैप्टर और सिंधी पूज्य पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर मैदान पर किया जा रहा है।

एके इंफ्रा यूपी 65 ने शीतल इंफ्रा द पिच बर्नर को 16 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने आठ ओवर में दो विकेट पर 113 रन बनाए। पंकज करमचंदानी ने 23 गेंदों में 47 रन की विस्फोटक पारी खेली। देवेश इशरानी ने 37 और खुशल रहेजा ने नाबाद 21 रन जोड़े। जवाब में शीतल इंफ्रा द पिच बर्नर पांच विकेट पर 97 रन ही बना सकी। खुशल रहेजा के तीन विकेट और नाबाद 21 रन की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पीआर लीगल जीएसटी ने हिल्टन गार्डन 9 स्ट्राइकर्स को 48 रन से मात दी। टीम ने छह विकेट पर 114 रन बनाए, जिसमें सलामी बल्लेबाज अमन खटवानी ने 18 गेंदों में 46 रन बनाए। जवाब में हिल्टन गार्डन 9 स्ट्राइकर्स केवल छह विकेट पर 66 रन ही बना सके। गौरव तोलानी ने 33 रन और दो विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया।

मेरी गोल्ड शिव सखी ने सुगनामल गोण्डा सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया। सुपर किंग्स ने 6.5 ओवर में सात विकेट पर 60 रन बनाए, जबकि मेरी गोल्ड शिव सखी ने छह ओवर में दो विकेट पर 61 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। वरुण चैनानी ने तीन विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

अन्य मुकाबलों में एडीए आलमबाग रायल्स ने सिंध सुपर किंग्स को 41 रन से पराजित किया। टीम ने पहले बल्लेबाजी में 110 रन बनाए, जबकि सुपर किंग्स आठ विकेट पर 69 रन ही बना सकी। कोकाकोला लखनऊ यूनाईटेड ने लोकेश खत्री (55) और आकाश केशवानी (42) की पारियों के दम पर एबीसी चश्मेवाले सिल्वर स्ट्राइकर्स को 94 रन से हराया। मैन ऑफ द मैच प्रतीक सेहता ने चार विकेट लिए।

ऑरनेट जेबी वारियर्स ने निखिल मोटवानी (50) की अर्धशतकीय पारी की मदद से रायल कैफे रायल स्ट्राइकर्स को 21 रन से हराया। वहीं जेबी ग्रुप ने शुभम (42) की उम्दा पारी से टीम कंगारू को 30 रन से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

मैचों के दौरान राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र खत्री और अन्य आयोजकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन में सहयोग प्रदान किया। यह लीग युवाओं को खेलों के माध्यम से जोड़ने और प्रतियोगिता का अनुभव देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *