AAP ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए राजिंदर गुप्ता को बनाया उम्मीदवार, जीत तय

आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब से राज्यसभा उपचुनाव के लिए उद्योगपति राजिंदर गुप्ता को अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित कर दिया है। गुप्ता, जो 5000 करोड़ रुपये के ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन हैं, का राज्यसभा में जाना लगभग तय माना जा रहा है। पंजाब विधानसभा में AAP के 93 विधायकों के साथ पार्टी को स्पष्ट बहुमत प्राप्त है, जिससे किसी विपक्षी दल के प्रत्याशी उतारने की संभावना न के बराबर है।

राजिंदर गुप्ता ने हाल ही में पंजाब सरकार के आर्थिक नीति एवं योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पटियाला के प्रसिद्ध काली माता मंदिर की एडवाइजरी मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया। यह कदम राज्यसभा के लिए उनकी उम्मीदवारी के संकेत के रूप में देखा जा रहा था, जो अब साफ हो गया है।

गुप्ता की उम्मीदवारी के बाद यह भी स्पष्ट हो गया है कि AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब मामलों के प्रभारी मनीष सिसोदिया राज्यसभा नहीं जा रहे हैं। विपक्षी दलों द्वारा इस मुद्दे को लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में उठाया गया था, लेकिन केजरीवाल ने इस बात से लगातार इनकार किया था। पार्टी ने एक बार फिर उद्योग जगत के चेहरे पर भरोसा जताया है। इससे पहले राज्यसभा सदस्य रहे संजीव अरोड़ा भी एक जाने-माने उद्योगपति थे।

राजिंदर गुप्ता का पंजाब के राजनीतिक और औद्योगिक हलकों में बड़ा नाम है। उन्होंने पूर्ववर्ती अकाली दल और कांग्रेस सरकारों में भी विभिन्न पदों पर रहते हुए काम किया है और उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी मिला था। हालांकि उन्होंने कभी किसी राजनीतिक दल की सदस्यता नहीं ली थी, यह पहला मौका होगा जब वह सक्रिय रूप से आम आदमी पार्टी से जुड़ेंगे।

राज्यसभा की यह सीट संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के कारण खाली हुई है, जिस पर 24 अक्टूबर को मतदान होना है। गुप्ता की उम्मीदवारी से यह साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी राज्यसभा में एक बार फिर उद्योग जगत की प्रभावशाली आवाज़ को भेजने जा रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *