लखनऊ में यूथ कार्यक्रम “जोशे युवा” का आयोजन, युवाओं ने साझा की संवैधानिक मूल्यों की समझ

लखनऊ, 26 दिसंबर 2025: मन्नत लॉन में यूपी यूथ प्रोजेक्ट के तहत आयोजित “जोशे युवा” कार्यक्रम ने युवाओं में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक अहम मंच तैयार किया। इस कार्यक्रम में इंस्पायरिंग यूथ फाउंडेशन से जुड़े लगभग 300 से अधिक युवाओं ने भाग लिया और अपनी अब तक की सोच व समझ पर सामूहिक रूप से चर्चा की।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने संवैधानिक मूल्यों पर विचार साझा करने के साथ ही शायरी, सिंगिंग, ब्लॉगिंग, मेहंदी, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, नाटक और फोटो गैलरी जैसी विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में विजेताओं और उपविजेताओं को सम्मानित किया गया, जबकि सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

इस अवसर पर लखनऊ से यस फाउंडेशन के ज़ीशान सिद्दीकी, मिश्रिख से शाश्वत सहभागी संस्थान के शुभम शुक्ला, काजी कमालपुर से अरिशा फाउंडेशन के मुख़्तार अंसारी और जिले के मशहूर युवा शायर सलमान सीतापुरी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना और उनके रचनात्मक पक्ष को उजागर करना बताया गया। प्रतिभागियों ने इसे एक सकारात्मक और प्रेरक अनुभव बताया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *