शाहजहांपुर। जनपद के जलालाबाद नगर में निराश्रित गोवंश की बढ़ती समस्या को लेकर शुक्रवार को भारतीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। दोपहर करीब 11 बजे कार्यकर्ता मुख्य चौराहे पर एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रभारी तहसीलदार अनुराग दुबे को सौंपा।
ज्ञापन में बजरंग दल ने बताया कि क्षेत्र में निराश्रित गोवंश की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे किसानों की फसलें भारी नुकसान झेल रही हैं। किसानों को रात-रात भर खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है। इसके साथ ही सड़कों पर गोवंश के खुलेआम घूमने से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें जनहानि तक की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
बजरंग दल ने प्रशासन से मांग की कि निराश्रित गोवंश को तत्काल पकड़कर नजदीकी गौशालाओं में सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि गौशालाओं में चारा, पानी और पशु चिकित्सा सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा वहां तैनात कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाए। संगठन ने गोपालन से जुड़ी सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और क्षेत्र में मौजूद गोचर की सरकारी भूमि को चिन्हित कर उसे अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग भी उठाई।
प्रदर्शन के बाद बजरंग दल के प्रदेश महामंत्री मुनिराज सिंह ने कहा कि निराश्रित गोवंश की समस्या से किसान बेहद परेशान हैं, लेकिन अब तक ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र प्रभावी कदम नहीं उठाए तो संगठन आंदोलन को और तेज करने के लिए मजबूर होगा।
इस प्रदर्शन में अभिषेक प्रताप सिंह, शक्ति सिंह, संदीप राठौर, राम तिवारी, हर्षित श्रीवास्तव, अनिरुद्ध चौहान, अर्जुन राजपूत, लोकेश सिंह, शोभित वर्मा, अभिषेक वर्मा, सचिन पांडे, अवनीश वर्मा, रजत सिंह, अखंड प्रताप सिंह, आशीष कुमार, मनोज मिश्रा, अनुज भदौरिया, आकाश राज सहित बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
