क्रिसमस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने गोविंदगंज चर्च पहुंचकर दी शुभकामनाएं

शाहजहांपुर, 25 दिसंबर । क्रिसमस डे के अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खां ने गोविंदगंज स्थित चर्च का दौरा किया और फादर अमित लाल सहित वहां उपस्थित लोगों से मिलकर उन्हें क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर तनवीर खां ने कहा कि क्रिसमस का पर्व प्रेम, भाईचारे और आपसी सद्भाव का संदेश देता है तथा सभी धर्मों के लोगों को मिल-जुलकर रहने की प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम में सपा नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्ला सिद्दीकी, सपा महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, पूर्व सभासद अनिल दास, विजय प्रताप, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष हफीज अंसारी, सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष प्रसून कुमार कनौजिया, सौमित्र यादव, गुफरान खान, सिद्दीक खान, असलम खान, सचिन भोजवाल, यश मौर्य, उजैर खान, श्लोक मौर्य, आरिफ खान सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *