जलालाबाद (शाहजहांपुर), 25 दिसंबर । राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को तुलसी पूजन दिवस मनाया। इस अवसर पर हिंदू समाज के लोगों के साथ मिलकर सामूहिक रूप से तुलसी के पौधों का पूजन-अर्चन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पं. वेद वाशिष्ठ आर्य (वेद प्रचारक) ने कहा कि आज भारत विभिन्न वैचारिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जहां तुलसी पूजन जैसी परंपराएँ होनी चाहिए, वहां कुछ लोग पाश्चात्य प्रभावों के चलते सांस्कृतिक मूल्यों से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ने और उन्हें जागरूक करने पर विशेष बल दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष हरि ओम कौशल ने की, जबकि आयोजन का संयोजन नगर अध्यक्ष संजय सिंह ने किया।
अर्पित भामाशाह ने बताया कि राष्ट्रीय बजरंग दल प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाता है और सामूहिक तुलसी पूजन का आयोजन करता है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन है, और यह प्रयास संगठन आजीवन जारी रखेगा।
अर्पित भामाशाह ने यह भी कहा कि भारतीय संस्कृति की रक्षा की जिम्मेदारी समाज के प्रत्येक व्यक्ति की है और इसके लिए निरंतर प्रयास आवश्यक हैं। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
