लखनऊ, 24 दिसंबर :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि सरकारी जमीन या किसी पौराणिक स्थल पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसे मामलों में बुलडोजर कार्रवाई से कोई नहीं बच सकेगा। उन्होंने कहा कि कानून सभी के लिए समान है और सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं कर रही है।
विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई माफिया सरकारी जमीन पर कब्जा कर शॉपिंग मॉल बनाता है या कोई व्यक्ति अनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा का बेहतर माहौल बनने से उत्तर प्रदेश को लेकर दुनिया का नजरिया बदला है।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी अराजकता और अपराध के दौर की जिम्मेदारी से नहीं बच सकती। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश की पहचान अपराध और माफिया राज से जुड़ी थी, लेकिन अब कानून का राज स्थापित हुआ है।
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हर बेटी को न्याय देने के लिए प्रतिबद्ध है, चाहे वह सत्ता पक्ष की हो या विपक्ष की। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें माफियाओं के सामने झुकती रहीं, जबकि मौजूदा सरकार ने अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर यह साबित किया है कि न्याय कैसे होता है।
पूर्ववर्ती सपा सरकार की परियोजनाओं पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री ने जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र और गोमती रिवरफ्रंट परियोजना में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं पर निर्धारित लागत से कई गुना ज्यादा खर्च हुआ, फिर भी वे अधूरी रहीं।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उदाहरण देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान सरकार ने कम लागत में बेहतर और व्यापक परियोजना को पूरा कर दिखाया है, जो सुशासन का प्रमाण है।
मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों का जिक्र करते हुए विपक्ष पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रोहिंग्या और अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और हर मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
उन्होंने दोहराया कि सरकारी जमीन, स्मारक या किसी भी पौराणिक स्थल पर अवैध कब्जा करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
