चांदी नए रिकॉर्ड पर, सोना ऊंचे स्तर से फिसला

नई दिल्ली, 24 दिसंबर । राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमतों ने नया इतिहास रच दिया। चांदी 9,750 रुपये की तेज बढ़त के साथ 2,27,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। इससे पहले मंगलवार को चांदी 2,17,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और यह 72 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार कर गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी के अनुसार, वैश्विक बाजारों में सर्राफा की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने से हाजिर चांदी में मजबूत उछाल आया है।

कैलेंडर वर्ष के दौरान चांदी ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। 31 दिसंबर 2024 को दर्ज 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर से अब तक इसकी कीमत 1,37,300 रुपये या करीब 153.06 प्रतिशत बढ़ चुकी है। गांधी ने बताया कि कमजोर डॉलर, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से नरम मौद्रिक नीति की उम्मीदें और भू-राजनीतिक तनाव बहुमूल्य धातुओं के लिए अनुकूल माहौल बना रहे हैं।

वहीं, सोने की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार के 1,40,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 50 रुपये टूटकर 1,40,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी कर सहित) पर आ गया।

हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया। हाजिर सोना पहली बार 4,500 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार करते हुए 41.18 डॉलर या 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,525.96 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। मिराए एसेट शेयरखान के जिंस और मुद्रा प्रमुख प्रवीण सिंह ने कहा कि डॉलर के सुरक्षित मुद्रा बने रहने के कारण एशियाई कारोबार में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा।

पिछले चार सत्रों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 4,339.50 डॉलर से बढ़कर 4,525.96 डॉलर प्रति औंस हो गई है, यानी इसमें 4.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2024 के अंत में दर्ज 2,605.77 डॉलर प्रति औंस के मुकाबले इस साल अब तक सोना 73.7 प्रतिशत चढ़ चुका है।

उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी ने लगातार चौथे दिन तेजी जारी रखी और 1.22 डॉलर या 1.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.70 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गई। ऑगमोंट में शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से आगे भी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के कारण सुरक्षित निवेश के तौर पर चांदी की मांग बढ़ी है।

पिछले चार सत्रों में चांदी 67.14 डॉलर से बढ़कर 72.70 डॉलर प्रति औंस हो गई है, जबकि इस साल अब तक इसकी कीमत में 151 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के चलते सर्राफा बाजार में तेजी का रुख फिलहाल बना रह सकता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *