राजकोट, 24 दिसंबर । बल्लेबाजों के शानदार सामूहिक प्रदर्शन और इसके बाद स्पिनरों की घातक गेंदबाजी के दम पर उत्तर प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप बी के अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद को 84 रन से शिकस्त दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 324 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अभिषेक गोस्वामी ने 81 रन, कप्तान आर्यन जुयाल ने 80 रन, ध्रुव जुरेल ने 80 रन और भारत की टी20 विश्व कप टीम में चयनित रिंकू सिंह ने 67 रन की तेजतर्रार पारियां खेलीं। चारों बल्लेबाजों ने अलग-अलग अंदाज में अर्धशतक जड़ते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम उत्तर प्रदेश के स्पिन आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और निर्धारित लक्ष्य से काफी पहले ही ऑलआउट हो गई। लिस्ट ए क्रिकेट में पदार्पण कर रहे जीशान अंसारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर चार विकेट झटके। उनके अलावा प्रशांत वीर ने 47 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि विप्रज निगम ने भी अहम योगदान दिया। तीनों स्पिनरों ने मिलकर आठ विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी को दो सफलता मिली।
हैदराबाद की ओर से तन्मय अग्रवाल ने 53 रन और बुद्धि राहुल ने 47 रन की पारी खेली, लेकिन ये प्रयास टीम को हार से नहीं बचा सके।
बंगाल, बड़ौदा और जम्मू-कश्मीर की जीत
ग्रुप के एक अन्य मुकाबले में बंगाल ने विदर्भ को तीन विकेट से हराया। विदर्भ ने अमन मोखांडे (110) और ध्रुव शोरे (136) के शतकों की मदद से पांच विकेट पर 382 रन बनाए। जवाब में बंगाल के लिए अभिषेक पोरेल (56), कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (71), सुदीप कुमार घरामी (68) और शाहबाज अहमद (71) की अर्धशतकीय पारियों से टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया। विदर्भ की ओर से मोहम्मद शमी ने 65 रन देकर दो विकेट लिए।
एक अन्य मैच में बड़ौदा ने असम को पांच विकेट से हराया। 283 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विष्णु सोलंकी ने 62 गेंद में नाबाद 88 रन की शानदार पारी खेली और भानु पानिया (नाबाद 43) के साथ छठे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। असम की ओर से प्रद्युन सैकिया (67), कप्तान सुमित घडीगांवकर (55) और शिवशंकर रॉय (55) ने अर्धशतक लगाए।
वहीं जम्मू-कश्मीर ने चंडीगढ़ को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले गेंदबाजी करते हुए लोन नासिर ने 44 रन देकर चार विकेट झटके, जिससे चंडीगढ़ की टीम 208 रन पर सिमट गई। जवाब में शुभम खजूरिया के शानदार शतक (129) और कामरान इकबाल के 73 रन की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने 78 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
