सांसद खेल महोत्सव व सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग का भव्य फिनाले, खेल क्रांति ने रचा नया इतिहास

अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित फुटबॉल फिनाले: डॉ. राजेश्वर सिंह बोले – खेल मैदान जीवन की सबसे बड़ी पाठशाला

लखनऊ। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी स्थित जय जगत पार्क में सांसद खेल महोत्सव एवं विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा निरंतर आयोजित सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग (चरण–8) के अंतर्गत इंटर-स्कूल एवं इंटर-क्लब फुटबॉल चैम्पियनशिप का भव्य ग्रैंड फिनाले उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें समर्पित रहा।

फिनाले अवसर पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि खेल का मैदान जीवन की सबसे बड़ी पाठशाला है, जहाँ अनुशासन, आत्मविश्वास और चरित्र का निर्माण होता है। खेल से मिलने वाला स्वास्थ्य और संस्कार जीवन भर साथ देते हैं। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में वर्ष 2004 में लखनऊ में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का परिसर स्थापित हुआ, जिसने खेल संस्कृति को नई दिशा दी। आज उसी प्रेरणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद डॉ. दिनेश शर्मा के नेतृत्व में सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन देशभर में खेल प्रतिभाओं को मंच दे रहे हैं।

मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश शर्मा का विपक्ष पर तीखा प्रहार
मुख्य अतिथि सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सरोजनीनगर आज प्रदेश की अग्रणी विधानसभा बनकर उभरी है। उन्होंने विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि जहाँ पहले युवाओं के हाथ में हथियार थमाए जाते थे, आज राजेश्वर सिंह बच्चों के हाथों में फुटबॉल, हॉकी स्टिक और बैडमिंटन रैकेट दे रहे हैं। यही सच्चा राष्ट्र निर्माण है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि भाजपा खेलों के माध्यम से राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है, जबकि विपक्ष आज भी जातिवादी और विभाजनकारी राजनीति में उलझा हुआ है। उन्होंने इसे “भविष्यवादी सोच की जीत और जातिवादी राजनीति की हार” बताया।

स्टेला मैरिस और टेक्ट्रो एफसी बने चैंपियन
चैम्पियनशिप में कुल 44 टीमों (22 इंटर-स्कूल एवं 22 इंटर-क्लब) ने हिस्सा लिया और 45 रोमांचक मुकाबले खेले गए। ग्रैंड फिनाले में इंटर-स्कूल वर्ग में स्टेला मैरिस और इंटर-क्लब वर्ग में टेक्ट्रो एफसी ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया।
विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने विजेता टीमों को ₹50,000, उपविजेता टीमों को ₹25,000 तथा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

खेल से गढ़ा जा रहा भविष्य
गौरतलब है कि 4 दिसंबर 2022 को अंडर-19 गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट से शुरू हुई सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग अब एक जन-आंदोलन का रूप ले चुकी है। अब तक क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल सहित आठ चरणों में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन हो चुका है, जिनसे हजारों युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है।

डॉ. राजेश्वर सिंह का स्पष्ट संदेश है—मोबाइल से पहले हर हाथ में बल्ला, रैकेट और फुटबॉल हो, ताकि युवा पीढ़ी शारीरिक, मानसिक और नैतिक रूप से सशक्त बन सके। जय जगत पार्क में सम्पन्न यह ग्रैंड फिनाले उसी सोच और संकल्प का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे Readnownews.in

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *