कृष्णानगर का मंगल बाजार अब बंगला बाजार पीडब्ल्यूडी रोड पर होगा

कृष्णानगर का मंगल बाजार अब बंगला बाजार पीडब्ल्यूडी रोड पर होगा

लखनऊ, 23 दिसंबर  – कृष्णानगर क्षेत्र के बाराविरवा में हर मंगलवार लगने वाला साप्ताहिक मंगल बाजार अब स्थानांतरित कर दिया गया है। प्रशासन ने यह निर्णय क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधारने और आम जनता को जाम की समस्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से लिया है। अब यह बाजार आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगला बाजार, पीडब्ल्यूडी रोड पर नियमित रूप से आयोजित होगा।

बाराविरवा में बाजार लगने से हर सप्ताह भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती थी। इससे राहगीरों के साथ-साथ आसपास स्थित अस्पताल, बैंक, कोचिंग संस्थान और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया।

बाजार हटाने और नई जगह पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात किए गए थे, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और दुकानदारों व आम लोगों की सुरक्षा बनी रहे।

यूनियन अध्यक्ष नदीम सिद्दीकी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत बाजार स्थानांतरण के लिए संगठन की ओर से लगातार प्रयास किए गए। उन्होंने दुकानदारों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। वहीं, राकेश शुक्ला ने कहा कि दुकानदारों को पहले से इस बदलाव की जानकारी दे दी गई थी और वे अब नई जगह पर अपनी दुकानें लगाएंगे।

हालांकि, कुछ दुकानदारों ने इस बदलाव को लेकर चिंता जताई है। मुन्ना सिंह ने बताया कि वे पिछले 35 वर्षों से बाराविरवा में दुकान लगा रहे थे। उनका कहना है कि नई जगह पूरी तरह विकसित होने में समय लगेगा, जिससे शुरुआती दिनों में कारोबार प्रभावित हो सकता है।

प्रशासन का मानना है कि बंगला बाजार में मंगल बाजार लगने से यातायात व्यवस्था सुचारु होगी और लोगों को अधिक सुरक्षित व सुविधाजनक खरीदारी का माहौल मिलेगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *