बांग्लादेश में हिंदू व्यक्ति की हत्या मामले में दो और गिरफ्तार, अब तक 12 गिरफ्तार

ढाका/नयी दिल्ली, 21 दिसंबर। बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या के मामले में रविवार को दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिससे हत्या में संलिप्तता के आरोप में अब तक कुल 12 लोग पकड़े जा चुके हैं। मृतक दास, जो एक कारखाने में श्रमिक के रूप में काम करते थे, को बृहस्पतिवार को पहले भीड़ ने ईशनिंदा के आरोप में पीटा और फिर उनका शव राजमार्ग किनारे फेंक दिया। बाद में मृतक के शव में आग लगा दी गई।

पुलिस और रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के अनुसार, घटना स्थल से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मैमेनसिंह मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मृतक के भाई अपू चंद्र दास ने भालुका पुलिस थाने में 140-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आया कि दास ने सोशल मीडिया पर कोई ऐसा पोस्ट नहीं किया था जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची हो। आरएबी-14 के कंपनी कमांडर मोहम्मद शम्सुज्जमान ने बताया कि स्थानीय लोग और कारखाने के अन्य कर्मचारी भी किसी आपत्तिजनक गतिविधि की पुष्टि नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि तनाव बढ़ने पर दास को सुरक्षा कारणों से कारखाने से जबरन बाहर निकाल दिया गया।

इस मामले पर अंतरिम सरकार ने शुक्रवार को कड़ी निंदा की। सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा कि “नये बांग्लादेश में इस प्रकार की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है” और दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले साल अगस्त में तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद बांग्लादेश में हिंदू आबादी को अल्पसंख्यक विरोधी घटनाओं का सामना करना पड़ा है। इस घटना ने देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने और तनाव नियंत्रण के लिए इलाके में विशेष निगरानी बढ़ा दी है। इस मामले की जांच अभी जारी है और अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सभी दोषियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत दंडित किया जाएगा।

मामले ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा और धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के महत्व को एक बार फिर उजागर किया है। पुलिस का कहना है कि अब तक गिरफ्तारी और प्राथमिक जांच ने पूरे मामले की गंभीरता को सामने लाया है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *