नेपाल : नक्शे पर उभरेगा रिलिजियस टूरिज्म

भारत की तरह रिलिजियस टूरिज्म की तरफ कदम बढ़ाएगा नेपालगंज, बागेश्वरी मंदिर, बुद्ध जन्मस्थली लुंबिनी, जनकपुरी मंदिर को लेकर खाका तैयार

नेपालगंज। हाल ही में हुए “जेंज़ी मूवमेंट” की भारी तपिश और आर्थिक मंदी झेलने के बाद नेपालगंज अब नुकसान की भरपाई के लिए तैयार हो रहा है। भारत और नेपाल के रिश्तों में नया अध्याय जोड़ने के लिए शनिवार को नेपाल के लुंबिनी राज्य स्थित बांके जिले के नेपालगंज में आयोजित ‘क्रॉस बॉर्डर टूरिज़्म कॉन्क्लेव 2025’ का आयोजन हुआ। इसमें न केवल पर्यटन को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया, बल्कि दोनों देशों के बीच की गहरी संवेदनाओं और प्रशासनिक एकजुटता को भी दुनिया के सामने रखा। कॉन्क्लेव में रिलिजियस टूरिज्म पर चर्चा हुई। नेपाल ने भारत की तर्ज पर नेपालगंज के बागेश्वरी मंदिर, लुंबिनी के बुद्ध जन्मस्थली, जनकपुरी मंदिर, कैलाश मानसरोवर समेत रिलिजियस पर्यटन को देश के नक्शे पर ऊकेरने की बात कही। बांके नेशनल पार्क और बर्दिया नेशनल पार्क को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई।

राष्ट्रगान से गूंजा हॉल, भावुक हुए लोग

कॉन्क्लेव का शुभारंभ एक अत्यंत भावनात्मक और ऐतिहासिक दृश्य के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले भारत का राष्ट्रगान गाया गया, इसके तुरंत बाद नेपाल का राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। स्थानीय नागरिकों, सुरक्षा अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा एक-दूसरे के राष्ट्रगान को दिया गया यह सम्मान भारत-नेपाल की साझी विरासत और ‘रोटी-बेटी’ के रिश्तों की मजबूती का प्रतीक बन गया।

अतिथियों ने भरी हुंकार

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेपालगंज के मेयर प्रशांत विष्ट ने शहर के पुनर्निर्माण और पर्यटन को प्राथमिकता देने की बात कही। नेपाल टूरिज्म बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक राज जोशी ने नेपाल के टूरिज्म को पटरी पर लाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वहीं, बांके के डीएम (सीडीओ) विजय गुप्ता और एसपी अंकुर जी सी ने सुरक्षा व्यवस्था और सीमा पार सुगम आवाजाही पर भरोसा दिलाया। नेपाल पर्यटन बोर्ड के प्रबंधक सूर्या थपलिया ने आर्थिक सुधार के लिए भारतीय पर्यटकों की भूमिका को अहम बताया, जबकि कॉन्क्लेव के समन्वयक श्रीराम सिंग्डेल ने इस पूरे आयोजन को दोनों देशों के टूर ऑपरेटर्स के बीच एक मजबूत सेतु करार दिया।

 

जेंज़ी आंदोलन के घाव और आर्थिक चोट को भूलना आसान नहीं

यह कॉन्क्लेव ऐसे समय में हुआ है जब नेपालगंज हालिया हिंसा के गहरे जख्मों से उबर रहा है। आंदोलन के दौरान हुए नुकसान के आंकड़े डराने वाले हैं। आंदोलन में करीब 125 लोग घायल हुए और दो लोगों की जान चली गई थी। उपद्रवियों ने सरकारी गाड़ियां, सीसीटीवी नेटवर्क और सर्विलांस सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त कर दिए थे। उधर, जमनाहा बॉर्डर सील होने से नेपालगंज को 15 मिलियन डॉलर के कस्टम रेवेन्यू और ट्रेड ट्रांजेक्शन का नुकसान हुआ तो सुरखेत रोड पर संपत्तियों को निशाना बनाने से 8 मिलियन डॉलर की क्षति हुई। प्रोटेस्ट की वजह से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित होने से लोकल मार्केट 30 फीसदी तक महंगा हो गया। वहीं कैलाश पर्वत और मानसरोवर की यात्राएं रद्द होने से स्थानीय होटलों और ट्रैवल एजेंटों को भारी आर्थिक चोट पहुंची।

भारत से पहुंचे 50 दिग्गज टूर ऑपरेटर

पर्यटन के इसी नुकसान की भरपाई करने के लिए भारत से राजेश सिन्हा के नेतृत्व में 50 से अधिक प्रमुख टूर ऑपरेटरों का दल नेपालगंज पहुंचा। इस पहल का उद्देश्य भारतीय पर्यटकों को फिर से नेपालगंज के रास्तों की ओर आकर्षित करना है। भारत से वरिष्ठ पत्रकारों का दल भी नेपालगंज पहुंचा, जिन्होंने सीमा पार सहयोग को नई दिशा दी। इनमें पीयूष राय, चंदन पाण्डेय, अनुपम सिंह, सौरभ अग्रवाल, नासिर जैदी, सैय्यद मोहम्मद फुजैल और निशांत चौरसिया प्रमुख रूप से शामिल रहे।

 

संवाद में उठा नीति और समन्वय की कमी का मुद्दा

भारत-नेपाल टूरिज़्म के लिए संवाद के दौरान संयुक्त स्थायी नीति पर चर्चा हुई। इमिग्रेशन, कस्टम, ट्रांसपोर्ट और टूरिज़्म विभागों के बीच तालमेल नहीं होने को भी चिन्हित किया गया। बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर, लंबी कतारें, टूरिस्ट-फ्रेंडली सुविधाओं का अभाव, धार्मिक और सांस्कृतिक सर्किट का अधूरा विकास। रामायण, बु

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *