कफ सिरप के अवैध कारोबार पर अखिलेश यादव का दावा: “जितने लोग शामिल हैं, उन पर बुलडोजर चलना चाहिए”

लखनऊ, 20 दिसंबर – समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कफ सिरप में कोडीन युक्त अवैध कारोबार मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि इस मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को इस मामले में सपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि अब तक पकड़े गए आरोपी सपा से जुड़े हुए हैं। इसके एक दिन बाद अखिलेश यादव ने सपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, “जिनको आप सपा का बता रहे हैं, उन सब पर बुलडोजर चलना चाहिए। सवाल केवल उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र का भी है। इस रैकेट में शामिल लोग हजारों करोड़ रुपये का खेल खेल चुके हैं।”

यादव ने मुख्यमंत्री द्वारा शुक्रवार को कही गई शायरी पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वे शायर नहीं हैं, लेकिन राष्ट्रीय कवि उदय प्रताप की रचना पढ़ते हुए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा, “अपना चेहरा न पोंछा गया आपसे, आईना बेवजह तोड़ कर रख दिया।”

इससे पहले विधानमंडल सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा था कि उनके पास माफियाओं के साथ उनकी तस्वीरें हैं और जांच होने पर सब स्पष्ट हो जाएगा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी यादव पर आरोपियों से संबंध होने का दावा करते हुए तस्वीरें साझा की थीं।

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार मामले की कई महत्वपूर्ण जानकारियां छिपा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के साथ जुड़ी तस्वीरों को आधार बनाकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, जबकि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ उनकी तस्वीरें भी मौजूद हैं। उन्होंने बर्खास्त एक सिपाही के आपराधिक इतिहास का हवाला देते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

यादव ने एक लंबी कविता के जरिए संकेतों से मुख्यमंत्री पर हमला किया और कहा, “ये अपनों को बचाते रहे, उनके गुनाह छिपाते रहे। जब राज खुलने लगा तो दूसरों पर इल्जाम लगाते रहे।” उन्होंने यह भी कहा कि मामला केवल उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी बड़ा रैकेट चल रहा है।

प्रदेश में कफ सिरप के अवैध कारोबार मामले में अब तक 133 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पुलिस महानिरीक्षक एलआर कुमार की अध्यक्षता में पुलिस और खाद्य एवं औषधि सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों की तीन सदस्यीय समिति पूरे प्रदेश में मामले की जांच कर रही है। अखिलेश यादव ने जोर देकर कहा कि जिन लोगों ने इस रैकेट में शामिल होकर करोड़ों रुपये का खेल खेला है, उन सभी पर बुलडोजर चलना चाहिए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *