श्रीनगर, 20 दिसंबर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दलों के बीच किसी भी तरह के मतभेद आपस में सुलझा लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संवेदनशील मुद्दों पर गठबंधन सहयोगियों के बीच बेहतर संवाद होना चाहिए।
खुर्शीद ने यह बात नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के साथ संबंधों और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की हालिया टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कही। अब्दुल्ला ने कहा था कि ‘वोट चोरी’ के खिलाफ चलाया गया अभियान कांग्रेस का अपना एजेंडा था और इसका इंडिया गठबंधन से कोई लेना-देना नहीं था।
इस मामले पर खुर्शीद ने ध्यान हटाते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के बीच कई समानताएं हैं और इस पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ”हमने एक अभियान चलाया है। अगर उन्हें (अब्दुल्ला को) लगता है कि अभियान अनावश्यक है, तो मुझे यकीन है कि वह शीर्ष नेताओं के बीच इस पर बात करेंगे। मेरे लिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है।’’
कांग्रेस नेता यहाँ मनरेगा और नेशनल हेराल्ड मामले के मुद्दों पर पार्टी के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत प्रेस वार्ता को संबोधित करने आए थे। उन्होंने बताया कि देश के विपक्षी नेताओं की कई बैठकों के बाद गठबंधन बना, जिसमें अब्दुल्ला भी शामिल थे।
पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, ”उन्होंने मिलकर निष्कर्ष निकाला कि उन्हें गठबंधन करना होगा। यह गठबंधन पिछले साल हुए संसदीय चुनावों में सफल रहा। हमें 100 प्रतिशत सफलता नहीं मिली, लेकिन उच्च स्तर की सफलता हासिल हुई।’’
खुर्शीद ने यह भी कहा कि यदि इंडिया गठबंधन के किसी भी नेता को गठबंधन के कामकाज में कोई समस्या है, तो वे इसे आपस में सुलझा लेंगे।
