हिंदू–मुस्लिम दंगे भड़काना चाहती हैं ममता बनर्जी: भाजपा

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच दंगे भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया। पार्टी ने यह भी दावा किया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में संभावित हार को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांप्रदायिक राजनीति का सहारा ले रही है।

टीएमसी विधायक मदन मित्रा की भगवान राम को लेकर कथित टिप्पणी पर मुख्यमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि टीएमसी नेता ममता बनर्जी के इशारों पर हिंदू देवी-देवताओं और धार्मिक आस्थाओं के बारे में आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं।

भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाटिया ने कहा,
“टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने कहा कि प्रभु राम मुस्लिम हैं, हिंदू नहीं। इस बयान से करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं, लेकिन ममता बनर्जी इस पर चुप हैं।”

उन्होंने सवाल किया कि क्या मदन मित्रा को पार्टी से निकाला गया या उनके खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज की गई।
भाटिया ने आरोप लगाया,
“यह दिखाता है कि ममता बनर्जी किस तरह की सांप्रदायिक राजनीति कर रही हैं। वह हिंदू–मुस्लिम दंगे भड़काना चाहती हैं।”

भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के नेताओं को एक खास समुदाय को खुश करने के लिए इस तरह के “सांप्रदायिक बयान” देने के निर्देश दे रही हैं, क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में टीएमसी की हार तय है।

उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था, शांति और अमन-चैन बनाए रखना मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है, क्योंकि गृह विभाग भी उन्हीं के पास है।
“सांप्रदायिक बयान देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना भी उनकी जिम्मेदारी है,” भाटिया ने कहा।

भाजपा प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि वोट बैंक की राजनीति के तहत ममता बनर्जी की तुष्टीकरण नीति उनके पिछले बयानों और कृत्यों से स्पष्ट है।
उन्होंने कहा,
“2019 में जब किसी ने उन्हें ‘जय श्री राम’ कहकर अभिवादन किया था, तो वह गुस्से में कार से बाहर आ गई थीं और उन्होंने कहा था—‘मैं तुम्हारी खाल उतार दूंगी।’ हमने यह भी देखा कि उन्होंने ‘महाकुंभ’ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहा।”

भाटिया ने सवाल किया कि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के नेता हिंदू मान्यताओं और आदर्शों का सम्मान क्यों नहीं करते।
उन्होंने कहा,
“क्या उनकी पार्टी का कोई नेता किसी दूसरे धर्म के खिलाफ इस तरह का बयान देने की हिम्मत कर सकता है?”

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी हिंदुओं को दूसरे दर्जे का नागरिक मानती हैं और दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की जनता सत्तारूढ़ टीएमसी को करारा जवाब देगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *