सिंधी प्रीमियर लीग (एसपीएल) नेशनल लेवल 2025
लखनऊ, 19 दिसंबर: पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर) और जेबी ग्रुप ने सिंधी प्रीमियर लीग (एसपीएल) नेशनल लेवल 2025 में लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए अपने-अपने पूल में शीर्ष स्थान हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अन्य पूलों में भी अहम मुकाबलों के बाद अंतिम आठ में पहुंचने की दौड़ निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है।
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया यूथ विंग उत्तर प्रदेश चैप्टर की लखनऊ इकाई एवं समस्त सिंधी पूज्य पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस लीग के मुकाबले आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर मैदान पर खेले जा रहे हैं।
पूल बी के मुकाबले में पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर) ने मैन ऑफ द मैच गौरव तोलानी के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (53 रन, 2 विकेट) की बदौलत रायल कैफे रायल स्ट्राइकर्स को 74 रन से पराजित किया। पीआर लीगल जीएसटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में सात विकेट पर 131 रन बनाए। गौरव तोलानी ने 16 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 53 रन की तेजतर्रार पारी खेली। जवाब में रायल कैफे रायल स्ट्राइकर्स की टीम छह विकेट पर 57 रन ही बना सकी।
पूल डी में जेबी ग्रुप ने रोमांचक मुकाबले में एके इंफ्रा यूपी 65 (वाराणसी) को सात विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। एके इंफ्रा यूपी 65 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 75 रन बनाए। जेबी ग्रुप की ओर से मैन ऑफ द मैच पवन ने तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए जेबी ग्रुप ने 4.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 78 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। सतराम ने 17 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 47 रन बनाए, जबकि शुभम ने 26 रन का योगदान दिया।

अन्य मुकाबलों में मेरी गोल्ड शिव सखी ने कोका-कोला लखनऊ यूनाइटेड को छह विकेट से हराया। कोका-कोला लखनऊ यूनाइटेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 111 रन बनाए। जवाब में मेरी गोल्ड शिव सखी ने मैन ऑफ द मैच मोहित सचदेव (55 रन) और नरेंद्र (नाबाद 47 रन) की शानदार पारियों की बदौलत 7.1 ओवर में दो विकेट पर 115 रन बनाकर जीत दर्ज की।
अवध हॉस्पिटल रनर फॉर विक्ट्री ने दिन के दोनों मैच जीतकर दमदार प्रदर्शन किया। पहले मुकाबले में मैन ऑफ द मैच करन आडवाणी (27 रन, 5 विकेट) के ऑलराउंड खेल से सिंध सुपर किंग्स को 29 रन से हराया। दूसरे मैच में अवध हॉस्पिटल ने लाइनेज काशी किंग्स को 73 रन से पराजित किया, जिसमें करन ने 48 रन बनाने के साथ दो विकेट भी झटके।
एक अन्य मैच में हिल्टन गार्डन 9 स्ट्राइकर्स ने ऋषि आहूजा (32) और पीयूष लालवानी (28) की पारियों की बदौलत ऑरनेट जेबी वारियर्स को छह विकेट से हराया।
पूल बी में पीआर लीगल जीएसटी तीन मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक लेकर शीर्ष पर है, जबकि हिल्टन गार्डन 9 स्ट्राइकर्स दो जीत से चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
पूल डी में जेबी ग्रुप तीन मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक लेकर पहले स्थान पर है, जबकि एके इंफ्रा यूपी 65 दो जीत के साथ चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुका है।
पूल ए में मेरी गोल्ड शिव सखी और कोका-कोला लखनऊ यूनाइटेड ने दो-दो जीत के साथ नॉकआउट में जगह बना ली है। पूल सी में एडीए आलमबाग रायल्स और अवध हॉस्पिटल रनर फॉर विक्ट्री के चार-चार अंक हैं, जहां दोनों के बीच होने वाला अंतिम लीग मुकाबला पूल विजेता का फैसला करेगा।
