प्रतिबिंब ऐप की मदद से शाहजहांपुर पुलिस ने चिटफंड गैंग का भंडाफोड़ किया

शाहजहांपुर: प्रतिबिंब ऐप की मदद से शाहजहांपुर पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने थाना जलालाबाद क्षेत्र में संचालित एक अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के कब्जे से 69 महंगे लैपटॉप, कई मोबाइल फोन, बड़ी संख्या में नए सिम कार्ड, एक महिंद्रा थार, चार मोटरसाइकिल तथा विभिन्न बैंकों के बारकोड सहित लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य के उपकरण बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, करोड़ों रुपये के लेनदेन से संबंधित रिकॉर्ड भी पुलिस को मिला है।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी फर्जी शेयर मार्केट कंपनियों के नाम पर लोगों को अधिक मुनाफे का लालच देकर ठगी करते थे। कॉल सेंटर के माध्यम से निवेशकों से संपर्क कर उन्हें झांसे में लिया जाता था।

उन्होंने बताया कि गिरोह के नेटवर्क से जुड़े अन्य बड़े ठगों की तलाश की जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस ने आशंका जताई है कि इस गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हो सकता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *