असम कांग्रेस 20 दिसंबर से शुरू करेगी जन संपर्क कार्यक्रम: गौरव गोगोई

गुवाहाटी, 19 दिसंबर : कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी 20 दिसंबर से पूरे राज्य में नागरिकों, हितधारकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद के लिए एक व्यापक जन संपर्क कार्यक्रम शुरू करेगी।

उन्होंने बताया कि अगले साल की शुरुआत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले शुरू की जा रही यह पहल ‘रायजोर पोडुलित, रायजोर कांग्रेस’ (जनता के द्वार पर जनता की कांग्रेस) अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य राज्यव्यापी परामर्श प्रक्रिया के जरिए एक जन-प्रेरित घोषणापत्र तैयार करना है।

गोगोई ने कहा कि इस परामर्श की शुरुआत असम में उच्च शिक्षा पर केंद्रित होगी, जिसमें गुणवत्ता, अनुसंधान और नवाचार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा, “पहले कदम के रूप में हम असम की उच्च शिक्षा प्रणाली को लेकर मार्गदर्शन और सुझाव मांग रहे हैं, क्योंकि यह मानव संसाधन विकास से सीधे तौर पर जुड़ी हुई है।”

कांग्रेस सांसद ने कहा कि राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों से बातचीत में यह सामने आया है कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, अनुसंधान एवं नवाचार को मजबूत करने तथा छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अभी और प्रयासों की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि यह परामर्श कार्यक्रम पांच समानांतर क्षेत्रीय टीमों के माध्यम से आयोजित किया जाएगा, जिनके लिए भौगोलिक रूप से अनुकूलित मार्ग तय किए गए हैं। इन टीमों के जरिए ऊपरी असम, मध्य असम, बराक घाटी, बोडोलैंड, पहाड़ी जिले और निचले असम के क्षेत्रों को कवर किया जाएगा। इसके लिए कुल पांच बसों की व्यवस्था की गई है।

गोगोई ने कहा कि एक समन्वय टीम जमीनी स्तर पर कार्यक्रम की निगरानी और सहयोग करेगी। प्रत्येक जिले के लिए एक दिन निर्धारित किया गया है और हर टीम प्रतिदिन एक जिले को कवर करेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि व्यापक और समावेशी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक समर्पित डिजिटल मंच भी शुरू किया है, जिसके जरिए नागरिक ऑनलाइन अपने विचार साझा कर सकते हैं।

गौरव गोगोई ने असम के लोगों से राज्य के भविष्य को आकार देने की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसे असम की कल्पना करती है, जिसमें सभी वर्गों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब हो।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *