कोलकाता, 18 दिसंबर 2025। कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के सदन में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच हुई तीखी बहस के बीच महापौर फिरहाद हकीम ने कहा कि यदि उनकी कथित “मिनी पाकिस्तान” टिप्पणी साबित होती है, तो वह महापौर पद से इस्तीफा दे देंगे और राजनीति छोड़ देंगे।
हंगामा उस समय भड़क उठा जब भाजपा पार्षद सजल घोष ने आरोप लगाया कि हकीम ने कोलकाता के एक हिस्से को “मिनी पाकिस्तान” बताया था। इसके बाद सदन में दोनों पक्षों के सदस्य नारे लगाने और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने लगे।
हकीम ने पलटवार करते हुए इतिहास का हवाला दिया और कहा, “मैं मुसलमान हूं, मेरा देश भारत है, पाकिस्तान मेरा दुश्मन है। अगर आप कहीं भी यह साबित कर दें कि मैंने ऐसा कहा, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।” उन्होंने आरोप को व्यक्तिगत रूप से आहत करने वाला और सांप्रदायिक राजनीति का परिणाम बताया।
महापौर ने सदन के बाहर संवाददाता सम्मेलन में भी अपनी चुनौती दोहराई और कहा कि बंगाल में सांप्रदायिक राजनीति का यह तरीका लंबे समय तक नहीं चलेगा। हकीम ने जोर देकर कहा कि उनकी पहचान भारतीय है और वह अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक होने से परे अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।
टीएमसी पार्षद अरूप चक्रवर्ती ने इस बहस के दौरान बंगाल की सांस्कृतिक विरासत पर हमलों की निंदा की और सदस्यों से एकजुट होने का आग्रह किया, जबकि भाजपा ने महापौर पर तीखा हमला किया।
