प्रदेशव्यापी स्वच्छता अभियान से अटल बिहारी वाजपेयी को दी जाएगी श्रद्धांजलि

लखनऊ, 18 दिसंबर । भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश में 25 दिसंबर को एक विशेष और व्यापक प्रदेशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। राज्य सरकार ने इस अभियान के जरिए वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का निर्णय लिया है।

राज्य सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार, इस विशेष स्वच्छता अभियान की जिम्मेदारी स्थानीय नगर निकायों और पंचायती राज विभाग को सौंपी गई है। नगर निकाय प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में अभियान को प्रभावी और सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करेंगे, जबकि पंचायती राज विभाग ग्रामीण इलाकों में अभियान की कमान संभालेगा, ताकि गांव-गांव तक स्वच्छता का संदेश पहुंचे।

बयान में बताया गया कि अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों, सड़कों, बाजारों, सरकारी भवनों, शिक्षण संस्थानों और ग्राम पंचायत परिसरों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवी संगठनों, युवाओं और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

सरकार के अनुसार, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर स्वच्छता के प्रति सामूहिक संकल्प को मजबूत करना है। साथ ही नई पीढ़ी और नागरिकों को उनके जीवन मूल्यों, राष्ट्रप्रेम, लोकतांत्रिक मर्यादाओं और सेवा भावना से प्रेरित करना भी इसका प्रमुख लक्ष्य है।

वाजपेयी की जयंती के शताब्दी समापन कार्यक्रम के तहत राज्य और जिला स्तर पर कई आयोजन किए जाएंगे। जिला स्तर पर 18 से 22 दिसंबर के बीच निबंध लेखन, भाषण, चित्रकला, कविता पाठ सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

वहीं राज्य स्तर पर 25 दिसंबर को लखनऊ स्थित लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, संस्कृति विभाग की ओर से उसी दिन शाम छह बजे से आठ बजे तक उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *