महानगर के कायाकल्प की तैयारी, नगर निगम की प्रमुख परियोजनाओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

 

समय-सीमा, गुणवत्ता और कार्य गति पर दिया विशेष जोर, प्लेनेटेरियम समेत सभी परियोजनाएं तय समय पर पूर्ण करने के निर्देश

शाहजहांपुर। महानगर के समग्र विकास एवं कायाकल्प को गति देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कैम्प कार्यालय सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में हथौड़ा स्टेडियम, टाउन हॉल हॉकी क्लब एस्ट्रोटर्फ, शहीद द्वार स्थित प्लेनेटेरियम, मल्टीलेवल पार्किंग, नगर निगम जोनल ऑफिस, नगर निगम मुख्य कार्यालय, सीनियर केयर सेंटर, नगर निगम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कन्वेंशन सेंटर, अर्बन हाट एवं प्लाजा, मोहल्ला चिनौर स्थित कल्याण मंडप, बरेली मोड़ चौराहा सौंदर्यीकरण, कलेक्ट्रेट परिसर में फसाड लाइट, शहीद उद्यान में म्यूजिक सिस्टम, दुर्गा मंदिर कॉरिडोर, गांधी भवन प्रेक्षागृह के जीर्णोद्धार सहित अन्य प्रमुख निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने शहीद द्वार स्थित निर्माणाधीन प्लेनेटेरियम तथा मल्टीलेवल पार्किंग के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश कार्यदायी संस्था के अभियंताओं को दिए। उन्होंने स्पष्ट समय-सीमा निर्धारित करते हुए कहा कि सीनियर केयर सेंटर का कार्य 31 जनवरी 2026, नगर निगम जोनल ऑफिस का कार्य 15 फरवरी 2026 तथा हनुमत धाम फ्रंट रिवर का कार्य 31 मार्च 2026 तक हर हाल में पूर्ण कराया जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नगर निगम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण हेतु स्थल को शीघ्र खाली कराकर कार्य प्रारंभ कराया जाए। साथ ही निर्माण विभाग के अभियंता को केरूगंज से मंघई टोला होते हुए नेशनल हाईवे तक सड़क निर्माण कार्य दो दिवस के भीतर प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगर की सड़कों की उचित रंगाई-पुताई कराने, टाउन हॉल हॉकी क्लब में चल रहे एस्ट्रोटर्फ कार्य स्थल पर मुख्य द्वार पर बड़ा सूचना बोर्ड लगाने तथा सभी परियोजनाओं में गुणवत्ता से कोई समझौता न करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि सभी निर्माण कार्य तय समय-सीमा में, उच्च गुणवत्ता और तेज गति से पूर्ण किए जाएं, किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह सहित संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *