लखनऊ, 15 दिसंबर : उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड (यूपीईटीडीबी) ने लखीमपुर खीरी स्थित शारदा बैराज को एक प्रमुख और आकर्षक पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करने की दिशा में योजना शुरू करने का फैसला किया है। सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि बोर्ड ने इस परियोजना के लिए एजेंसी चयन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। इसका उद्देश्य शारदा बैराज को एक बिल्कुल नए “एकोमोडेशन एंड वेलनेस टूरिज्म डेस्टिनेशन” के रूप में विकसित करना है।
जयवीर सिंह ने कहा कि आज की तेज रफ्तार जिंदगी में लोग फिर से प्रकृति, आयुर्वेद और कल्याण आधारित जीवनशैली की ओर लौट रहे हैं। इसी बदलते रुझान को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में एक मजबूत ‘एकोमोडेशन एंड वेलनेस टूरिज्म डेस्टिनेशन’ विकसित करना समय की आवश्यकता बन गया है।
उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य राज्य के प्रमुख प्राकृतिक स्थलों को आधुनिक कल्याण सुविधाओं से जोड़कर ऐसा वातावरण तैयार करना है, जहां पर्यटकों को बेहतर स्वास्थ्य, शांति, प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक अनुभव—सब कुछ एक ही स्थान पर मिल सके।”
बयान में बताया गया कि यूपीईटीडीबी की योजना के तहत चयनित एजेंसी को भूमि उपलब्ध कराई जाएगी और वहीं आवास तथा कल्याण केंद्र का विकास किया जाएगा। चयनित एजेंसी परियोजना की योजना, डिजाइन, निर्माण, वित्तपोषण और संचालन से जुड़े सभी कार्यों की जिम्मेदारी निभाएगी। साथ ही पर्यटकों और परियोजना परिसर की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी भी उसी एजेंसी की होगी।
बोर्ड इस परियोजना में संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा। परियोजना को ‘ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस’ (ओएंडएम) मॉडल के तहत आगे बढ़ाया जाएगा।
इस परियोजना के लिए प्रारंभिक अवधि 15 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसमें आगे 15 वर्ष के विस्तार का विकल्प भी रहेगा। यूपीईटीडीबी प्रत्येक पांच वर्ष में एजेंसी के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा और यदि निर्धारित मानकों का उल्लंघन पाया गया तो आवश्यक कार्रवाई करने का अधिकार बोर्ड के पास होगा। परियोजना के लिए किसी भी प्रकार का पूंजीगत अनुदान प्रदान नहीं किया जाएगा।
जयवीर सिंह ने कहा कि लखीमपुर खीरी का शारदा बैराज आने वाले समय में एक अनोखे और बहुआयामी पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगा, जहां ‘वेलनेस टूरिज्म’ की शांति और वन्यजीव पर्यटन का रोमांच मिलकर पर्यटकों को एक नया और यादगार अनुभव प्रदान करेगा।
