लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को 25 दिसंबर को एक ऐतिहासिक सौगात मिलने जा रही है। बसंतकुंज योजना में निर्मित कमल के आकार वाले भव्य राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस भव्य आयोजन में करीब डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक और विकास प्राधिकरण स्तर पर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं।
लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों की कमान लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने संभाल रखी है। एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने प्रेरणा स्थल पर ही डेरा डाल दिया है और अस्थायी कार्यालय बनाकर वहीं से सभी कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। एलडीए का लगभग पूरा महकमा इन दिनों प्रेरणा स्थल पर सक्रिय है, ताकि कार्यक्रम में किसी भी तरह की कमी न रह जाए।
आयोजन को लेकर एक सप्ताह से विशाल पंडाल के निर्माण का कार्य जारी है। पंडाल का ढांचा तैयार हो चुका है और अब उस पर आकर्षक एवं वाटरप्रूफ तिरपाल लगाया जा रहा है। जिस स्थायी मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करेंगे, उसे भी भव्य रूप दिया जा रहा है। यह मंच म्यूजियम ब्लॉक से सटा हुआ है। मंच के सामने लगभग 3000 लोगों की क्षमता वाला एम्फीथिएटर है, जिसमें वीवीआईपी अतिथियों के बैठने की व्यवस्था होगी। एम्फीथिएटर को सजाने के लिए विशेष फूलों की व्यवस्था की जा रही है।

प्रेरणा स्थल के अंदर और बाहर व्यापक स्तर पर साफ-सफाई का कार्य चल रहा है। एलडीए के साथ-साथ नगर निगम की टीमें भी स्वच्छता कार्य में जुटी हुई हैं। इसके अलावा स्थल को आकर्षक बनाने के लिए विशेष प्रकाश व्यवस्था की जा रही है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाओं पर आधुनिक प्रोजेक्शन लाइटें लगाई जा रही हैं। इन लाइटों की मदद से रात के समय प्रतिमाएं हर दिन अलग-अलग रंगों में सजी हुई दिखाई देंगी। इन तीनों प्रतिमाओं के निर्माण पर लगभग 21 करोड़ रुपये की लागत आई है। साथ ही इन महान विभूतियों के जीवन से जुड़े संस्मरणों को संजोने के लिए एक भव्य म्यूजियम भी बनाया गया है, जिसकी फिनिशिंग का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है।
कार्यक्रम में आसपास के पांच जिलों से लोगों को लाने के लिए सरकारी स्तर पर परिवहन की व्यवस्था की जा रही है। आने वाले लोगों के लिए खानपान की समुचित व्यवस्था भी की जा रही है। अलग-अलग विभागों की टीमें बनाकर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। बसों और निजी वाहनों की पार्किंग को लेकर पुलिस और यातायात विभाग ने विस्तृत खाका तैयार कर लिया है।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल ग्रीन कॉरिडोर से जुड़ा हुआ है। पहले चरण में बसंतकुंज से पक्का पुल तक ग्रीन कॉरिडोर को संवारा जा रहा है। डिवाइडर और सड़क किनारों पर रंग-रोगन किया जा रहा है। साथ ही आयोजन स्थल और आसपास के इलाकों में झाड़ियों की सफाई के लिए एलडीए ने अतिरिक्त टेंडर भी जारी किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल तक हवाई मार्ग से पहुंच सकते हैं। इसके लिए तीन हेलीपैड बनाए गए हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। यदि पीएम हवाई मार्ग से आते हैं तो सड़क मार्ग को बंद करने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे शहरवासियों को यातायात में राहत मिलेगी।
कुल मिलाकर, राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण लखनऊ के लिए एक ऐतिहासिक और भव्य आयोजन बनने जा रहा है, जिसकी तैयारियों में प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है।
