गंगा एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड पर दर्दनाक हादसा, बीएससी छात्र की मौत-दो दोस्त गंभीर घायल

शाहजहांपुर। जनपद में गंगा एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर शनिवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में बीएससी के एक छात्र की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खमरिया गांव निवासी 21 वर्षीय रतनपाल अपने दोस्त भगवान दास और पीयूष के साथ बाइक से फर्रुखाबाद स्थित श्री रविनाथ सिंह डिग्री कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर का पेपर देने जा रहा था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे, मदनापुर थाना क्षेत्र में घर से लगभग छह किलोमीटर आगे पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन/जेसीबी ने सामने से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रतनपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घायल पीयूष ने बताया कि वे तीनों फर्रुखाबाद पेपर देने जा रहे थे, तभी सामने से आए वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और दोषी वाहन की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है।

परिजनों ने बताया कि रतनपाल की शादी एक वर्ष पूर्व ही हुई थी। वह पढ़ाई के साथ-साथ खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करता था और चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी राजेश्वरी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *