शाहजहांपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (10 दिसंबर) के अवसर पर जलालाबाद तहसील मुख्यालय में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) शाहजहांपुर द्वारा संचालित किया गया, जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी प्रभात राय ने की।
शिविर में मौजूद नागरिकों को मानवाधिकारों, निःशुल्क कानूनी सहायता, न्याय तक आसान पहुंच और विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध विभिन्न सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर का उद्देश्य गरीब, वंचित और जरूरतमंद व्यक्तियों को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराना तथा उन्हें न्यायिक प्रणाली से जोड़ना रहा।
कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल-फ्री नंबर 18001805235 की जानकारी विशेष रूप से साझा की गई, ताकि आमजन किसी भी कानूनी समस्या की स्थिति में मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकें। साथ ही नालसा एवं डीएलएसए द्वारा संचालित योजनाओं की प्रक्रिया व पात्रता के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर जलालाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्याम बाबू सिंह (एडवोकेट), पैनल लॉयर सुधीर कुमार सिंह, पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता वैभव अवस्थी, राजस्व निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में फरियादी, अधिवक्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
शिविर में आए लोगों की समस्याएं सुनी गईं और उन्हें त्वरित व प्रभावी समाधान के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन से आम नागरिकों में कानूनी जागरूकता और मानवाधिकारों के प्रति समझ को बढ़ावा मिला।
