लखनऊ पुलिस के इनपुट पर शाहजहाँपुर में रोका गया सफर, प्लेटफॉर्म नंबर–3 पर पकड़े गए पूर्व आईजी देवरिया केस की कड़ी ने खोली गिरफ्तारी की राह
शाहजहाँपुर। शहर के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर रात अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब करीब रात दो बजे प्लेटफॉर्म संख्या 03 पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी ने यात्रियों को चौंका दिया। दरअसल, लखनऊ पुलिस की ओर से भेजी गई गोपनीय सूचना के आधार पर शाहजहाँपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर को लखनऊ सुपरफास्ट ट्रेन में यात्रा के दौरान हिरासत में ले लिया।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई पूरी तरह से गुप्त रखी गई थी। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुँची, पुलिस ने घेराबंदी की और कुछ ही मिनटों में पूर्व आईजी को पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया। अचानक हुई कार्रवाई को देखकर स्टेशन परिसर में मौजूद यात्री हतप्रभ रह गए और घटनास्थल पर तरह-तरह की चर्चाएँ शुरू हो गईं।
शाहजहाँपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने इस कार्रवाई की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि लखनऊ पुलिस ने देवरिया जनपद में दर्ज एक मामले से संबंधित महत्वपूर्ण इनपुट साझा किया था, जिसके आधार पर यह गिरफ्तारी की गई। सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएँ पूरी करने के बाद पूर्व आईजी को लखनऊ पुलिस के हवाले कर दिया गया।
रात के सन्नाटे में हुई यह त्वरित और गोपनीय कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और रणनीति का उदाहरण मानी जा रही है। वहीं, स्टेशन परिसर में मौजूद लोगों के बीच घटना को लेकर देर रात तक चर्चा जारी रही।
