सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के बंथरा में चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत रावत के नेतृत्व में पारख महासंघ के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि 31 दिसंबर 2025 को लखनऊ में एक पदयात्रा आयोजित की जाएगी।
पदयात्रा का उद्देश्य नशा मुक्त युवा, विकसित भारत 2026 और आत्मनिर्भर भारत का संदेश फैलाना है। यह पदयात्रा रेजिडेंसी के सामने शहीद स्मारक से शुरू होकर हजरतगंज जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा तक जाएगी। उम्मीद है कि सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग इस पदयात्रा में शामिल होंगे।
बैठक में कई वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे, जिनमें तेजी रामबाबू, सुंदरलाल रावत, वीरेंद्र रावत, सूरज रावत, मुनेश्वर प्रसाद रावत, विशंभर रावत प्रधान, दिनानाथ रावत प्रधान, प्रदीप रावत, राहुल रावत, राजकुमार रावत, महेंद्र रावत, हंसराज रावत, आशीष भाई टाइगर, गुरु प्रसाद मास्टर साहब, बिनू रावत प्रधान, बाबूलाल रावत, बच्चू लाल रावत, अतुल रावत, श्रीमती अंकिता रावत, महादेव रावत, नरपत सुमन, रामखेलावन प्रधान, संदीप रावत, रामधर रावत, होरीलाल रावत, मुकेश पासी, रामबाबू रावत शामिल रहे।
बैठक का संचालन और कार्यक्रम का संयोजन राज किशोर पासी ने किया। बैठक में लिए गए निर्णय और पदयात्रा आयोजन को लेकर सभी ने उत्साह व्यक्त किया और सहयोग का संकल्प लिया।
