मुमुक्षु शिक्षा संकुल में क्रिकेट लीग का भव्य समापन, डॉ. प्रांजल शाही बने मैन ऑफ द मैच

शाहजहाँपुर। मुमुक्षु शिक्षा संकुल में आयोजित अंतर–महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबले में आर्ट–11 के बल्लेबाज डॉ. प्रांजल शाही ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 छक्के और 5 चौकों की मदद से 71 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई। उनके उत्कृष्ट खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के दौरान रोमांचक कमेंट्री मेजर अनिल मालवीय द्वारा की गई, जिससे दर्शकों का उत्साह लगातार बना रहा।

समापन समारोह में मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने का सबसे प्रभावी माध्यम है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आर.के. आज़ाद ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम में प्रो. अजीत सिंह चारा, सचिव प्रो. अवनीश मिश्रा, उपप्राचार्य प्रो. अनुराग अग्रवाल, डॉ. अमीर सिंह यादव, डॉ. जयशंकर ओझा, प्रो. प्रभात शुक्ला, प्रो. आलोक मिश्रा, प्रो. मधुकर श्याम शुक्ला, डॉ. आलोक कुमार सिंह, प्रो. पूनम, सुषमा सिन्हा सहित शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों की उपस्थिति रही।

अन्य प्रमुख पुरस्कार

प्लेयर ऑफ द सीरीज: अनिल कुमार

सर्वाधिक विकेट: राहुल शर्मा

सर्वाधिक ऊर्जावान खिलाड़ी: मेजर अनिल मालवीय

सर्वश्रेष्ठ कोच: डॉ. मनोज अग्रवाल

फेयर प्ले अवार्ड: स्वामी धर्मानंद सरस्वती

इंटर कॉलेज सर्वोत्तम स्ट्राइकर: डॉ. प्रांजल शाही

समापन समारोह में खिलाड़ियों की उपलब्धियों और खेल भावना की सराहना की गई, जिससे भविष्य में भी छात्रों में खेल के प्रति रुचि और उत्साह बढ़ने की उम्मीद जताई गई।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *