सायरा बानो ने धर्मेंद्र को भावुक होकर किया याद, कहा—‘अब वो दिलीप साहब के साथ हैं…’, शर्मिला टैगोर बोलीं—‘एक अफसोस हमेशा रहेगा’

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अगर आज होते तो अपनी 90वीं जन्मतिथि मना रहे होते। लेकिन 24 नवंबर 2025 को उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली और एक युग का अंत हो गया। उनकी जयंती पर परिवार, प्रशंसकों और फिल्म जगत के साथियों ने उन्हें बड़े प्यार से याद किया।

धर्मेंद्र के बेहद करीब रहीं अभिनेत्री सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने धर्मेंद्र, खुद और दिलीप कुमार का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आज का दिन उनके लिए बेहद भारी है, क्योंकि “धर्म” अब **दिलीप साहब के साथ हैं… और यह सोच दिल को सुकून भी देती है और दर्द भी।”
वीडियो में धर्मेंद्र और दिलीप कुमार के बीच की दिल छू लेने वाली बातचीत सुनाई देती है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के प्रति अपना स्नेह जताते हैं।

वहीं, अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, जिनका जन्मदिन भी 8 दिसंबर को होता है, ने धर्मेंद्र को याद करते हुए कहा कि यह दिन उनके लिए हमेशा खास रहा है। लेकिन इस बार एक कसक है कि उनके प्रिय दोस्त धर्मेंद्र उनके साथ मौजूद नहीं हैं। शर्मिला ने कहा, “धर्मेंद्र बेहद संवेदनशील, विनम्र और बड़े दिल वाले इंसान थे। उनके साथ बिताए पल हमेशा याद रहेंगे।”

धर्मेंद्र ने सायरा बानो और शर्मिला टैगोर—दोनों के साथ कई फिल्मों में काम किया था, और ऑनस्क्रीन के साथ ऑफस्क्रीन भी उनका रिश्ता बेहद आत्मीय रहा।
उनकी जयंती पर सोशल मीडिया श्रद्धांजलियों से भर गया, जो बताता है कि दर्शकों के दिलों में ‘ही-मैन’ आज भी उतने ही बसे हुए हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *