भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को बिश्नोई गिरोह से धमकी


सलमान खान के साथ काम न करने की चेतावनी मिलने पर मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज

मुंबई, 8 दिसंबर : भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य होने का दावा करने वाले अज्ञात लोगों से धमकी मिली है। धमकी देने वालों ने सिंह को अभिनेता सलमान खान के साथ मंच साझा करने से रोका, जिसके बाद उनकी टीम ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

मुंबई पुलिस उपायुक्त (जोन 9) दीक्षित गेदाम ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है और उचित कार्रवाई की जाएगी। ओशिवारा थाने के एक अधिकारी ने कहा कि पवन सिंह की मैनेजर ने बताया कि उन्हें पिछले शनिवार से लगातार फोन कॉल और धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं। कॉल करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा है और चेतावनी दी कि सिंह को सलमान खान के साथ काम नहीं करना चाहिए, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

अधिकारी ने बताया कि पवन सिंह की टीम के एक अन्य सदस्य को भी इसी तरह के कॉल आए और कॉल करने वाले ने पैसे की मांग भी की।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में गुजरात की साबरमती जेल में है। पुलिस के अनुसार, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या अक्टूबर 2024 में बिश्नोई गिरोह के इशारे पर हुई थी। इसके सिलसिले में वांछित लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को पिछले महीने अमेरिका से भारत लाया गया और दिल्ली पहुंचते ही एनआईए की हिरासत में लिया गया।

अनमोल बिश्नोई पर अप्रैल 2024 में सलमान खान के आवास पर गोलीबारी और सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने का संदेह भी है। मुंबई पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और पवन सिंह एवं उनकी टीम की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *