गढ़िया रंगीन में अवैध शराब का धंधा उजागर, एक युवक गिरफ्तार


दुकान से 18 टेट्रा पैक देशी शराब बरामद, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

शाहजहाँपुर। जैतीपुर थाना क्षेत्र के गढ़िया रंगीन इलाके में रविवार को पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की दुकान से सोल्जर मार्का देशी शराब के 18 टेट्रा पैक बरामद किए, जिन्हें वह बिना किसी लाइसेंस के बेच रहा था।

उप निरीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि वह कांस्टेबल दीपांशु के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि खमरिया गांव में एक दुकान पर अवैध रूप से देशी शराब बेची जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम शिवराजपुर तिराहा स्थित संदिग्ध दुकान पर पहुंची। वहां बैठा युवक पूछताछ में अनुप सिंह के रूप में पहचाना गया।

दुकान की तलाशी के दौरान प्लास्टिक के बोरे से सोल्जर मार्का देशी शराब के 18 टेट्रा पैक बरामद हुए। जब आरोपी से शराब बिक्री संबंधी लाइसेंस और अन्य वैध दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे थाने लाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *