सड़कों की मरम्मत के लिए 74 करोड़ 67 लाख रुपये स्वीकृत, 152 स्मार्ट लाइटें भी लगेंगी
शाहजहांपुर। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को शाहजहांपुर में बड़ी विकास घोषणा करते हुए बताया कि शहर की सड़कों की मरम्मत और सौंदर्यकरण के लिए 74 करोड़ 67 लाख रुपये का बजट मंजूर किया गया है। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन बिछाए जाने के बाद कई स्थानों पर सड़कों की मरम्मत संतोषजनक ढंग से नहीं हो सकी थी, जिसे देखते हुए शासन ने शहर की सभी प्रमुख सड़कों के नवीनीकरण को स्वीकृति दी है। इस बजट से आवागमन में हो रही परेशानियाँ काफी हद तक दूर होंगी।
मंत्री खन्ना ने कहा, “शाहजहांपुर स्मार्ट सिटी है, तो इसे स्मार्ट दिखना भी चाहिए।” इसी क्रम में शहर में 152 नई स्मार्ट लाइटें लगाने की मंजूरी भी दी गई है। उन्होंने कहा कि शासन का लक्ष्य है कि सड़कें, लाइटें और सार्वजनिक सुविधाएँ आधुनिक और बेहतर हों, ताकि नागरिकों को आरामदायक और सुरक्षित वातावरण मिल सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी आवश्यकतानुसार और विकास कार्यों पर कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने गन्ना शोध परिसर शाहजहांपुर के महत्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि शोध परिसर में वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई अनेक गन्ना किस्मों ने किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इससे गन्ने की उत्पादन क्षमता और शुगर कंटेंट में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।
मंत्री खन्ना ने विशेष रूप से डॉ. बख्शीराम द्वारा विकसित 238 किस्म का उल्लेख किया, जिसने एक समय देशभर में लोकप्रियता हासिल की थी, हालांकि बाद में उसमें रोग लगने के कारण उसे हटाना पड़ा। उन्होंने खुशी जताई कि इस वर्ष गन्ना शोध परिषद ने 10 नई गन्ना किस्मों को विकसित किया है, जिन्हें प्रदेश स्तर पर चिह्नित किया गया है।
उन्होंने सभी वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वालों को हर स्तर पर प्रोत्साहित किया जाएगा।
