जिलाधिकारी ने तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी जनता की समस्याएँ, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

शाहजहांपुर, 06 दिसंबर 2025। तहसील सदर में शनिवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुँचे। जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

समाधान दिवस के दौरान अवैध कब्जा, बिजली, राशन कार्ड, पेंशन और राजस्व संबंधी कुल 49 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित कराया गया। शेष मामलों के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और किसी भी दशा में शिकायतकर्ता को बार-बार न आना पड़े।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने राजस्व और पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर भूमि विवादों और अवैध कब्जे से संबंधित मामलों के निस्तारण का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि शिकायत निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता की संतुष्टि का फीडबैक अवश्य लिया जाए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एसआईआर कार्य में लगे अधिकारियों को एएसडी वोटर से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि एएसडी वोटरों की सूची सार्वजनिक रूप से पढ़ी जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि सूची में शामिल कोई भी मतदाता वास्तव में क्षेत्र में निवास कर रहा है या नहीं। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह कार्य सोमवार तक पूर्ण कर रिपोर्ट बैठक में प्रस्तुत करने के लिए कहा।

समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी सदर संजय पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, सीओ प्रियंक जैन सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *