ग्राम पंचायत बलेली में ग्राम चौपाल सम्पन्न -विकास अधिकारी अपराजिता सिंह रहीं मुख्य अतिथि

शाहजहाँपुर। विकास खण्ड ददरौल के अंतर्गत ग्राम पंचायत बलेली में शुक्रवार, 05 दिसम्बर 2025 को आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं, सुझावों और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़ी अहम जानकारियाँ साझा की गईं। इस चौपाल का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर समस्याओं के समाधान को तेज़, पारदर्शी और प्रभावी बनाना रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विकास अधिकारी अपराजिता सिंह (MKUY) रहीं, जिन्होंने पूरे आयोजन का नेतृत्व करते हुए ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित किया।

चौपाल की शुरुआत में अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामवासियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं—जैसे स्वच्छता अभियान, प्राथमिक शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएँ, पेयजल प्रबंधन, ग्रामीण आवास योजना और पेंशन योजनाओं—के बारे में विस्तार से अवगत कराया। ग्रामीणों को बताया गया कि शासन द्वारा संचालित प्रत्येक योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध और पारदर्शी रूप से पहुँचाया जाना प्रशासन की प्राथमिकता है।

मुख्य अतिथि अपराजिता सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कई शिकायतों पर मौके पर ही आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि ग्राम चौपाल शासन-प्रशासन और जनता के बीच संवाद की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसके माध्यम से समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो पाता है। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक बनने और योजनाओं के प्रति जिम्मेदारी के साथ आगे आने के लिए भी प्रेरित किया।

चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क मरम्मत, आवास आवंटन, पेंशन लंबित मामलों और स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी अपनी समस्याएँ रखीं। अधिकारियों ने प्रत्येक मुद्दे पर सकारात्मक कार्रवाई और समयसीमा के भीतर समाधान का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के अंत में ग्रामवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से गाँव की आवश्यकताओं और समस्याओं को प्रशासन तक सीधा पहुँचाने में मदद मिलती है और विकास कार्यों में गति आती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *