तीन अंगूठियाँ व नकदी बरामद – रोडवेज बस से बैग चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शाहजहाँपुर। रोडवेज बस स्टैंड पर हुई बैग चोरी की वारदात का सदर बाजार पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन सोने की अंगूठियाँ और 550 रुपये नकद बरामद किए हैं।

घटना हरदोई जिले के निवासी बालकृष्ण वाजपेयी द्वारा दो दिसंबर को दर्ज कराई गई रिपोर्ट से सामने आई थी। वाजपेयी ने बताया था कि रोडवेज बस में रखा उनका कीमती जेवरात और नकदी से भरा बैग किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया।

पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गदियाना चुंगी के पास से गुरदयाल, निवासी ततापुर, बरेली को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि चोरी किए गए बैग में से तीन सोने की अंगूठियाँ और नकदी आरोपी के पास मिली हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी चोरी के तुरंत बाद फरार होने की फिराक में था, लेकिन सदर बाजार पुलिस की तत्परता से उसे समय रहते दबोच लिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और चोरी में शामिल अन्य संभावित सहयोगियों की भी जांच की जा रही है।

इस कार्रवाई से रोडवेज बस स्टैंड और आसपास के यात्रियों में सुरक्षा को लेकर संतोष का माहौल बना है। पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वह अपने सामान की सुरक्षा खुद भी सुनिश्चित करें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *