21 दिसंबर को शाहजहांपुर में होगा ‘राहगीरी’ का भव्य आयोजन, तैयारियों की समीक्षा बैठक

शाहजहांपुर। जनपद में 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले राहगीरी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरुवार को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर खिरनीबाग चौराहे पर सुबह 6:30 बजे से 10:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा, और इस दौरान सड़क पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

सीडीओ ने बताया कि राहगीरी एक स्वास्थ्य-वर्धक, वाहन-रहित, पर्यावरण-हितैषी और सामाजिक सहभागिता बढ़ाने वाला कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

कार्यक्रम को चार मुख्य जोनों में विभाजित किया गया है:

किड जोन – वॉलीबॉल, खो-खो, पीटी, ताइक्वांडो प्रदर्शन

यूथ जोन – ज़ुम्बा, डांस और अन्य ऊर्जा से भरपूर गतिविधियां

सिटीजन जोन – आर्ट और रचनात्मक प्रदर्शनी, रंगोली, कार्टून आर्ट, इन्फॉर्मेशन डेस्क

वृहद जोन – योग सत्र, हेल्थ कैंप, म्यूजिक-सिंगिंग, चाय पर चर्चा, गीता पाठ

डॉ. अपराजिता सिंह ने निर्देश दिए कि 2,000 से अधिक संभावित प्रतिभागियों को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएँ समय से पहले पूरी की जाएँ। प्रत्येक जोन के नोडल अधिकारियों को स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया।

बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर, एआर कॉपरेटिव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों में स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने की उम्मीद है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *