वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवनीत कुमार सहगल ने प्रसार भारती के चेयरमैन पद से अचानक इस्तीफा दिया

नई दिल्ली, 3 दिसंबर: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) नवनीत कुमार सहगल ने अचानक प्रसार भारती के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। सहगल 16 मार्च 2024 को इस पद पर नियुक्त हुए थे, लेकिन केवल आठ महीने के कार्यकाल के बाद उन्होंने अपना पद छोड़ दिया।

सूत्रों के अनुसार, सहगल ने 2 दिसंबर को अपना इस्तीफा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को सौंपा, जिसे मंत्रालय ने प्रसार भारती अधिनियम, 1990 की धारा 7(6) के तहत तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया। इस अचानक इस्तीफे ने प्रसार भारती और सरकारी हलकों में कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। डायनामाइट न्यूज़ सहित कई मीडिया स्रोतों ने भी इस जानकारी की पुष्टि की है।

सहगल 1988 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं। उन्होंने अपने लगभग 35 वर्षों के प्रशासनिक करियर में राज्य और केंद्र दोनों स्तरों पर कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया। उनके पदों में प्रधान सचिव पर्यटन, प्रमुख सचिव एमएसएमई, ऊर्जा विभाग के सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख भूमिकाएँ शामिल रही हैं। 35 वर्षों की प्रशासनिक सेवा के बाद सहगल सेवानिवृत्त हुए थे और इसके बाद उन्हें मार्च 2024 में प्रसार भारती का चेयरमैन नियुक्त किया गया।


चेयरमैन बनने के बाद सहगल ने संगठनात्मक सुधार, दीर्घकालिक रणनीति और सरकारी प्रसार तंत्र को अधिक आधुनिक और प्रतिस्पर्धी बनाने जैसे मुद्दों पर काम शुरू किया था। उनके नेतृत्व में कई परियोजनाओं और नीतिगत प्रस्तावों पर कार्य चल रहा था, जिससे सरकारी प्रसारण सेवाओं के विकास में तेजी आने की उम्मीद थी।


हालांकि उनका इस्तीफा मंत्रालय द्वारा स्वीकार कर लिया गया है, लेकिन न सहगल की ओर से कोई सार्वजनिक बयान आया है और न ही प्रसार भारती ने किसी आधिकारिक वजह की जानकारी दी है। इस बात को लेकर अंदरखाने कई तरह की चर्चाएँ हैं कि क्या यह इस्तीफा व्यक्तिगत कारणों से हुआ या संगठन के भीतर किसी असहमति या दबाव का परिणाम है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *