रूस के राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे से पहले दिल्ली में हाई अलर्ट

नयी दिल्ली, दो दिसंबर : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से पहले कई सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और अधिकारी राष्ट्रीय राजधानी में उनके मार्ग एवं कार्यक्रमों के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त की तैयारी में जुटे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुतिन चार दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचेंगे।
रूसी राष्ट्रपति के विस्तृत यात्रा कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है, लेकिन कड़ी सुरक्षा आवश्यकताओं के कारण ठहरने के स्थान सहित उनके प्रवास का सटीक विवरण अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में शामिल सभी एजेंसियों को इस दौरे के दौरान लगातार निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। एक सूत्र ने बताया, “उनके आगमन से लेकर उनके जाने तक, हर गतिविधि पर कई सुरक्षा एजेंसियां ​​नजÞर रखेंगी। हम पल-पल की गतिविधियों पर नजÞर रख रहे हैं।”
सूत्र ने यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारी यातायात प्रबंधन से लेकर उन क्षेत्रों की साफ-सफाई समेत सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे, जहां रूसी राष्ट्रपति अपने प्रवास के दौरान जा सकते हैं।
उन्होंने बताया, “तैयार रूट प्लान के अनुसार, आवागमन के मार्ग के लिए व्यापक तैयारी की जाएगी। यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए प्रतिबंधों के बारे में सलाह भी जारी की जाएगी।”
सूत्रों ने यह भी बताया कि रूस की अग्रिम सुरक्षा और प्रोटोकॉल टीम के 50 से अधिक कर्मी जल्द ही राजधानी में पहुंचेंगे और वे संभावित पड़ावों, दौरा किए जाने वाले स्थलों और समग्र सुरक्षा ढांचे का विस्तृत निरीक्षण करेंगे।
सूत्र ने बताया, “दो दिन के दौरान, दिल्ली में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा, जिसमें दिल्ली पुलिस, केंद्रीय एजेंसियां ​​और पुतिन की निजी सुरक्षा टीम शामिल होगी। स्वाट टीम, आतंकवाद-रोधी दस्तों और त्वरित प्रतिक्रिया टीम सहित विशेष इकाइयां राजधानी भर में रणनीतिक स्थानों पर तैनात रहेंगी। ड्रोन, ​​सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी और तकनीकी खुफिया प्रणालियां भी तैनात की जाएंगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *