जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे से 120 मीटर रेलिंग चोरी, पुलिस तलाश में

शाहजहांपुर। जलालाबाद क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण स्थल से अज्ञात चोरों ने 120 मीटर लंबी एमबीसीबी क्रॉस बैरियर स्पेसर और बीम चोरी कर ली। यह चोरी सोमवार रात ग्राम ठका उजेरा के पास हुई। निर्माण कंपनी एचडी इंफ्रा लिमिटेड ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी अमन तिवारी ने बताया कि इससे पहले भी चोरों ने निर्माण स्थल से सड़क की लाइटें, पाइप और बाउंड्री बैरिकेडिंग की सामग्री चुराई थी। इन घटनाओं में शिकायत दर्ज होने के बावजूद अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। कंपनी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे का लगभग 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इसे जनवरी तक जनता के लिए खोला जाने की संभावना है। चोरी की वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं और निर्माण कार्य प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस ने घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है और चोरी में शामिल लोगों की तलाश जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ने और सुरक्षा कड़ी करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *