मत्स्य विकास मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लाभार्थियों को शीघ्र भुगतान के निर्देश


मत्स्य पालकों के लिए केसीसी, तालाब पट्टा और योजनाओं के व्यापक प्रचार पर जोर

लखनऊ, 02 दिसम्बर 2025। उत्तर प्रदेश के मत्स्य विकास मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के तहत पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार यथाशीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालकों को अधिक से अधिक लाभ देने के लिए उनके किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाए जाएं तथा योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे।

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व विभाग के सहयोग से ग्राम सभा के अवशेष तालाबों का सौ प्रतिशत पट्टा कराया जाए, जिससे अधिक किसानों को मत्स्य पालन से जोड़कर आजीविका के नए अवसर उपलब्ध कराए जा सकें। उन्होंने मंडल एवं जनपदीय स्तर पर चल रहे रिवर रैंचिंग कार्यक्रमों को भी जल्द पूर्ण कराए जाने के आदेश दिए।

विधान भवन स्थित कार्यालय में हुई बैठक में डॉ. निषाद ने कहा कि मत्स्य पालक कल्याण कोष का भुगतान समय पर किया जाए तथा मत्स्य पालकों के हित में संचालित सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। मत्स्य दुर्घटना बीमा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकतम मत्स्य पालकों को इस योजना में शामिल किए जाने पर जोर दिया। लंबित समितियों के गठन और प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के भी निर्देश दिए गए।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य प्रदेश को मत्स्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना और ग्रामीण एवं शहरी युवाओं को मत्स्य पालन के क्षेत्र में रोजगार एवं व्यवसाय के नए अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने मत्स्य पालकों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने तथा उन्हें नई तकनीकों की जानकारी देने पर बल दिया, जिससे उत्पादन बढ़े और उन्हें नुकसान न हो।

बैठक में पीएमएमएसवाई की लंबित फाइलों एवं बैक-ऑउट रिपोर्ट, केसीसी एवं बीमा स्थिति, फेडरेशन और कोऑपरेशन रिपोर्ट, रिवर रैंचिंग की प्रगति तथा निषादराज बोट योजना की समीक्षा की गई।

प्रमुख सचिव मत्स्य विकास मुकेश मेश्राम ने सभी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों तक पहुंचाने और उनमें महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के निर्देश दिए। महानिदेशक मत्स्य श्रीमती धनलक्ष्मी के० ने मंत्री को आश्वस्त किया कि दिए गए निर्देशों का समयबद्ध पालन किया जाएगा।

बैठक में निदेशक मत्स्य एन.एस. रहमानी, उप निदेशक पुनीत कुमार, एजाज अहमद सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *