विश्व एड्स दिवस पर पुलिस कर्मियों की महिला परिजनों के लिए जागरूकता एवं कौशल प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित

लखनऊ, 02 दिसम्बर 2025 – लखनऊ में आयोजित विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों की महिला परिजनों को जागरूक करने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से रिज़र्व पुलिस लाइन्स में जागरूकता एवं कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार के जन शिक्षण संस्थान, गोमतीनगर, लखनऊ तथा रिज़र्व पुलिस लाइन्स, लखनऊ कमिश्नरेट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर असिस्टेंट ड्रेस मेकर एवं दर्जी एडवांस्ड प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकीं 40 महिला परिजनों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में एच.आई.वी./एड्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा करते हुए महिलाओं को जागरूक किया गया कि ह्यूमन इम्यूनियोडिफिशिएंसी वायरस (HIV) शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर प्रभाव डालता है और इलाज न होने पर यह संक्रमण एड्स के गंभीर चरण में बदल जाता है। असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई का उपयोग, संक्रमित व्यक्ति के रक्त का चढ़ाना तथा गर्भवती से शिशु तक संक्रमण इसका प्रमुख कारण बताया गया।

प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं विकसित भारत की धुरी हैं। उन्हें सजग रहते हुए अपने स्वास्थ्य एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं।

स्क्वाड्रन लीडर नम्रता तिवारी ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति, बच्चों के संस्कार और चरित्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका अतुलनीय है। उन्होंने भारतीय वायु सेना में अपने अनुभव साझा करते हुए महिलाओं को उच्च लक्ष्य निर्धारित करने हेतु प्रोत्साहित किया।

जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु पिछले दो वर्षों में संस्थान द्वारा लगभग 100 महिला एवं किशोरी परिजनों को असिस्टेंट ड्रेस मेकर, ब्यूटी केयर असिस्टेंट एवं असिस्टेंट कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे प्रशिक्षण प्रदान किए गए और उनका भारत सरकार से प्रमाणन भी कराया गया। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा स्वयं निर्मित परिधानों की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही।

कार्यक्रम का संचालन विश्वामंगल्य सभा की संयोजिका तथा वर्चस्व वेल्फेयर सोसायटी की प्रमुख प्रतिभा बालियान ने किया। कार्यक्रम में पुलिस मॉडर्न स्कूल की प्रधानाचार्या प्रीति वर्मा, वामा सारथी परिवार परामर्श केंद्र की अधिकारी मीरा यादव, प्रभारी सुप्रिया यादव सहित अन्य महिला पुलिसकर्मी उपस्थित रहीं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *