यातायात माह–नवंबर 2025 के उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं का सम्मान


जिलाधिकारी व एसपी शाहजहाँपुर ने किया सम्मानित, कहा—“सड़क सुरक्षा सतत् जिम्मेदारी”

शाहजहाँपुर। यातायात माह–नवंबर 2025 के सफल संचालन, जन-जागरूकता और अनुशासन को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए सोमवार को रिज़र्व पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी शाहजहाँपुर और पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने संयुक्त रूप से किया।

अधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि “सुरक्षित यातायात संस्कृति केवल नियमों पर निर्भर नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयास और जनभागीदारी से विकसित होती है।”

 मुख्य सम्मान

शिक्षण संस्थान

यातायात माह में उत्कृष्ट योगदान के लिए निम्न संस्थानों को सम्मानित किया गया—
VDF School, S.K. Public School, GIC School, आकांक्षा स्कूल, जनता इंटर कॉलेज, सुदामा प्रसाद इंटर कॉलेज, NTI सहित अन्य विद्यालय।

यातायात पुलिस कर्मियों में मुख्य आरक्षी ओवेन्द्र, मुख्य आरक्षी योगेन्द्र और मुख्य आरक्षी कोमल को सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही निम्न थानों के प्रभारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए—
थाना कोतवाली, थाना सदर बाज़ार, थाना रामचन्द्र मिशन, थाना पुंवाया, थाना सिंधौली और थाना गढ़िया रंगीन।

सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाएँ

सहयोग संस्था, वर्क संस्था, मानवता वेलफेयर, व्यापार मंडल सहित कई संगठनों को भी सड़क सुरक्षा जागरूकता में योगदान के लिए सम्मान दिया गया।

इसके अतिरिक्त मीडिया प्रतिनिधियों, शिक्षकों, वालंटियर्स और जागरूकता अभियान से जुड़े सहयोगियों को भी स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

 स्कूली गतिविधियों की विशेष सराहना

अधिकारियों ने यातायात माह के दौरान बच्चों द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों—
पोस्टर प्रतियोगिताएँ, निबंध लेखन, मॉडल–प्रदर्शनी, यातायात रैली और नुक्कड़ नाटक—की विशेष प्रशंसा की।
उन्होंने कहा—
“बच्चे यातायात जागरूकता के सबसे प्रभावी दूत हैं। उनकी सक्रिय भागीदारी भविष्य के सुरक्षित समाज की नींव रखती है।”

 कार्यक्रम में उपस्थित

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी जलालाबाद, क्षेत्राधिकारी पुवायाँ, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, नवागत क्षेत्राधिकारी, सामाजिक संगठन, मीडिया प्रतिनिधि, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा छात्र-छात्राएँ और जनपदीय यातायात पुलिस टीम मौजूद रही।

 कार्यक्रम का मूल संदेश

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से कहा—
“सड़क सुरक्षा किसी एक माह की गतिविधि नहीं, बल्कि सतत् प्रयास है। हर नागरिक का दायित्व है कि वह यातायात नियमों का पालन करे, स्वयं सुरक्षित रहे और दूसरों की जीवन रक्षा में योगदान दे।”

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *