शाहजहाँपुर। बरेली में भतीजे की शादी से लौट रहे बालकृष्ण वाजपेयी का कीमती जेवरों से भरा बैग रोडवेज बस में चोरी हो गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार सदर थाने पहुँचा और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
परिवार के अनुसार घटना 30 नवंबर की है। विदाई के बाद वे ट्रेन से शाहजहाँपुर पहुँचे और यहाँ से हरदोई जाने के लिए रोडवेज बस अड्डे पहुँचे। शाहजहाँपुर से कानपुर जाने वाली रोडवेज बस में सवार होकर उन्होंने अपना बैग ऊपर जाल में रखा और वॉशरूम चले गए। वापस लौटने पर बैग गायब मिला।
चोरी हुए बैग में दो जेंट्स अंगूठी, तीन लेडीज़ अंगूठी, एक जोड़ी झाले, एक बड़ा मंगलसूत्र और लगभग ₹6,500 नकद था। पीड़ित के अनुसार जेवरों की कुल कीमत करीब आठ लाख रुपये है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया है।
बालकृष्ण वाजपेयी ने कहा कि उनके जीवनभर की कमाई जेवरों में लगी थी और सब कुछ खोने का दुख बेहद भारी है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द बरामदगी की मांग की है।
सदर थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि शिकायत पर जांच की जा रही है। तहरीर मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
